Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
डीएनए मनी
Donald Trump T1 Gold Smartphone: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पिछले दिनों एपल कंपनी (Apple Inc) को भारत के बजाय अमेरिका में अपने iPhone का उत्पादन करने को कहा था. हालांकि एपल ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया था. अब ट्रंप ने अपना मोबाइल फोन लॉन्च करने की घोषणा की है.
Donald Trump T1 Gold Smartphone: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बारे में मशहूर है कि वे जिससे नाराज हो जाते हैं, उसे रसातल में पहुंचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. पिछले दिन ट्रंप दिग्गज मोबाइल निर्माता एपल (Apple Inc) से नाराज हो गए थे, जब एपल ने iPhone का उत्पादन भारत के बजाय अमेरिका में करने के उनके निर्देश को नजरअंदाज कर दिया था. अब ट्रंप एपल को चुनौती देने के लिए अपना ही मोबाइल मार्केट में ला रहे हैं. यह सोने का बना गोल्ड स्मार्टफोन होगा, जिसे बेचने के लिए ट्रंप ने Trump Mobile कंपनी की शुरुआत की है. ट्रंप के परिवार ने इस कंपनी का पहला स्मार्टफोन T1 Phone होगा, जो अगस्त के महीने तक मार्केट में आ जाएगा. ट्रंप के बेटे Eric Trump और Donald Trump Jr. ने न्यूयॉर्क स्थित Trump Tower में इस फोन को लॉन्च किया है. ट्रंप के साल 2016 में पहले राष्ट्रपति चुनाव अभियान की शुरुआत की 10वीं सालगिहर के मौके पर लॉन्च हुआ यह फोन अगस्त के महीने में मार्केट में आ जाएगा. ट्रंप मोबाइल ने इसे दुनिया की दिग्गज मोबाइल कंपनियों का विकल्प बताया है, जो पूरी तरह Made in America होगा यानी इसे डिजाइन करने से लेकर निर्माण तक, सबकुछ अमेरिका में ही होगा. कंपनी का टारगेट ऐसे कस्टमर्स हैं, जो आज भी अपने देश में बनी चीजों को ही पसंद करते हैं.
क्या होगी मोबाइल की कीमत
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने ऐलान किया है कि T1 Phone को ट्रंप मोबाइल खुद तैयार नहीं करेगी बल्कि किसी दूसरी कंपनी से बनवाकर मार्केट में उतारेगी. इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 42,800 रुपये) रहेगी, जिसे एक खास सर्विस प्लान Plan 47 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इस प्लान में हर महीने 47.75 डॉलर (लगभग 4080 रुपये प्रति माह) किराया वसूला जाएगा, जिसके बदले ग्राहक को असीमित कॉलिंग, डाटा और टेक्स्ट मैसेज के साथ ही मुफ्त टेलीहेल्थ सर्विस, डिवाइस प्रोटेक्शन व रोडसाइड असिस्टेंस जैसे अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे. कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि इसके लिए 250 सीटों वाला कस्टमर सपोर्ट सेंटर भी अमेरिका में ऑपरेट करेगी, जिसमें रोबोट नहीं बल्कि इंसान ही T1 Phone चलाने वाले की समस्या सुनकर सॉल्यूशन देंगे
यह होंगे ट्रंप के गोल्डन स्मार्टफोन के फीचर्स
कब से शुरू होगी बुकिंग और क्या है ऑफर
एरिक ट्रंप ने फोन को लॉन्च करते हुए इसकी बिक्री अगस्त, 2025 से शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन ट्रंप मोबाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सितंबर, 2025 से बताई गई है. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 16 जून से ही शुरू हो गई है, जिसके लिए 100 डॉलर जमा कराए जा रहे हैं.
दूसरी कंपनी के फोन पर भी कनेक्शन देगी ट्रंप मोबाइल
ट्रंप मोबाइल अपना स्मार्टफोन उतारने के साथ ही मोबाइल सर्विस नेटवर्क भी लॉन्च कर रही है. इसके जरिये कंपनी अपने खुद के ही नेटवर्क के जरिये 100 से ज्यादा देशों में फ्री कॉलिंग की सुविधा देगी. इतना ही नहीं जो लोग किसी दूसरी कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं, उन्हें भी कंपनी अपने मौजूदा फोन पर ही ट्रंप मोबाइल नेटवर्क पर स्विच करने की सुविधा देगी. हालांकि ऐसे ग्राहकों के पास T1 Phone खरीदने का भी विकल्प होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.