Bihar SSC CGL Vacancy 2025: BSSC ने 1481 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 अगस्त से भरें फॉर्म
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से शुरू होगी एनुअल पास की सुविधा, जानें लेने का तरीका और कितनी होगी बचत
कैमिकल हेयर कलर को छोड़िए, इस एक पौधे के तने और पत्ते से सफेद बाल हमेशा के लिए होंगे काले
इन राशियों के लोग खेल में रखते हैं खास रुचि, खूब पाते हैं नाम और शौहरत
डीएनए मनी
अगर आप अपना फोन अपग्रेड करना चाहते हैं तो Flipkart बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. इस प्लैटफॉर्म पर आप लेटेस्ट iPhone 16 आप केवल 34 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone आज के समय में एस्पिरेशन से ज्यादा ज़रूरत बन गया है. इसकी बड़ी वजह ये है कि एंड्रॉइड की तुलना में iPhone को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. ऐसे में अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 34 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं. हालांकि, ये बेनेफिट केवल तब मिलेगा जब आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करेंगे. ऐसा नहीं करने पर भी, आपको बैंक और स्पेशल ऑफर मिलाकर 9 हजार तक का डिस्काउंट मिल सकता है.
इसके लिए आप अपने फोन पर फ्लिपकार्ट ऐप खोलें. यहां आप अगर iPhone 16 का 128 जीबी वर्जन लेते हैं तो उसकी कीमत 79,999 रुपये है. इस पर फ्लिपकार्ट 5000 रुपये का स्पेशल ऑफर दे रहा है. यानी इस फोन की कीमत हो गई 74,999 रुपये. अब इसके बाद आपको बाय विद एक्सचेंज का ऑफर चुनना है.
जैसे ही आप बाय विद एक्सचेंज का ऑफर चुनेंगे आपको अपने फोन का ब्रांड, मॉडल और उसकी कंडीशन बतानी होगी. इसके आधार पर तय होगा कि आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू कितनी है. अगर आप अपने iPhone के पुराने मॉडल को iPhone 16 से अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. क्योंकि iPhone की रीसेल वैल्यू दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले बेहतर होती है. अच्छी कंडीशन वाला 128 जीबी का iPhone 15 पर 40,700 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी. इससे आपके iPhone 16 की कीमत 34,200 रुपये हो जाएगी. इसी तरह आप किसी भी ब्रांड के अपने फोन को एक्सचेंज करके इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
अगर आप बिना एक्सचेंज के iPhone लेना चाहते हैं तो आपको 5000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ किसी भी क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी फोन पर आपको कुल 9000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह आपको iPhone 16 70,999 रुपये में मिल जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.