दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
पेरू के जॉर्ज चावेज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी. तभी एक फायर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.
डीएनए हिंदी: पेरू की राजधानी लीमा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां जॉर्ज चावेज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रनवे पर एक विमान फायर ट्रक से टकरा गया. टक्कर लगते ही विमान में आग लग गई. इस हादसे में दो अग्निशामकों की मौत हो गई. हालांकि, गनीमत यह रही है कि विमान में सवार किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. हादसे के दौरान विमान में 108 यात्री सवार थे.
जानकारी के मुताबिक, लीमा के जॉर्ज चावेज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी. तभी सामने से दमकल ट्रक आ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों की बीच काफी दूरी थी. लेकिन विमान रफ्तार इतनी तेज थी कि थोड़ी देर बाद दोनों करीब आ गए. जैसे विमान पास आया ट्रक ड्राइवर ने बचने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Un camión de bomberos choca contra un avión de #Latam Perú a punto de despegar...pic.twitter.com/hcenZYpiLA
— Nacho Lozano (@nacholozano) November 19, 2022
विमान में सवार थे 108 यात्री
विमान ट्रक को रौंदता हुआ आगे निकल गया. टक्कर इतनी भंयकर थी कि विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका. विमान में 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. विमान का गेट खुलते ही पैसेंजर निकलकर भागने लगे. इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन फायर ट्रक में सवार दो अग्निशामकों की मौत हो गई.
El primer camión es el que impacta al avión de #LATAMpic.twitter.com/AZi9muRMH6
— Nacho Lozano (@nacholozano) November 19, 2022
ये भी पढ़ें- Twitter पर हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर एलन मस्क सख्त, जारी की नई पॉलिसी
लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स कंपनी ने कहा कि सभी यात्रियों की देखभाल की जा रही है. किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री अच्छी स्थिति में हैं. दमकल विभाग के जनरल कमांडर लुइस पोंस ला जारा ने कहा कि एयरपोर्ट पर हुई इस दुर्घटना में 2 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है और एक घायल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.