जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की कि हूती विद्रोहियों की मिसाइलों से यरुशलम, जुडियन डेजर्ट, डेड सी क्षेत्र और कब्जे वाले वेस्ट बैंक की कई बस्तियों में सायरन बजने लगे.
क्या ईरान की तरह हूतियों पर एयर स्ट्राइक करना इजरायल के लिए महंगा पड़ेगा? क्योंकि यमन के हूती विद्रोहियो ने जवाब देते हुए एक के बाद एक 11 मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे हैं. यह मिसाइलें गुरियन एयरपोर्ट, अशदोद बंदरगाह और अश्केलोन में एक पावर स्टेशन पर गिरी हैं, जबकि आठ ड्रोन ने एइलेट बंदरगाह को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि इससे इजरायल को भारी नुकसान हुआ है.
यह हमला उन इजरायली हमलों के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसमें इजरायली लड़ाकू विमानों और युद्धपोतों ने रेड सी के तीन यमनी बंदरगाहों और एक पावर स्टेशन को निशाना बनाया था. हूती गुट के सैन्य प्रवक्ता याह्या सरीआ ने कहा कि हमने कुल 11 मिसाइलें और ड्रोन दागे. जिसमें इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.
सरीआ ने दावा किया कि मिसाइलें और ड्रोन अपने लक्ष्यों तक सफलतापूर्वक पहुंचे और इजरायल की इंटरसेप्टर प्रणाली उन्हें रोकने में विफल रही. प्रवक्ता ने कहा कि हूती गुट लंबी और सतत टकराव के लिए पूरी तरह तैयार है और यह हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक गाजा पर हमले बंद नहीं होता और नाकाबंदी नहीं हटाई जाती.
इजरायल के इन शहरों में बजने लगे सायरन
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने पुष्टि की कि सोमवार सुबह हूती ने दो मिसाइलें दागीं, जिससे यरुशलम, जुडियन डेजर्ट, डेड सी क्षेत्र और कब्जे वाले वेस्ट बैंक की कई बस्तियों में सायरन बजने लगे.
इजरायल की आपात सेवा 'मगन डेविड एडोम' ने कहा कि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आईडीएफ ने कहा कि मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने के प्रयास किए गए और परिणामों की समीक्षा की जा रही है. हूती के इस जवाबी हमले से कुछ घंटे पहले इजरायल ने यमन के हौती-नियंत्रित इलाकों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे. इसमें हुदैदा, रास इसा और अस सलीफ बंदरगाहों के साथ-साथ रास कान्तिब पावर स्टेशन को निशाना बनाया गया.
इसके अलावा नवंबर 2023 में हौती द्वारा कब्जे में ली गई गैलेक्सी लीडर नामक जहाज को भी निशाना बनाया गया. आईडीएफ का आरोप है कि हौती ने इस जहाज पर रेडार तैनात कर रेड सी में जहाजों की निगरानी शुरू कर दी थी. इजरायल का दावा है कि ये बंदरगाह ईरान से मिसाइलों और ड्रोन की तस्करी के अड्डे बन चुके हैं, जो बाद में हम पर हमलों में इस्तेमाल किए जाते हैं.
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.