जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन तक चले युद्ध का अंत हो चुका है, और अब दोनों देशों ने संघर्ष विराम लागू कर दिया है. इसी बीच, ईरान ने भारत को समर्थन के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया है.
ईरान ने हाल ही में इजराइल के साथ हुए युद्ध के दौरान मिले समर्थन के लिए भारत और भारत के नागरिकों का आभार जताया है. नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इस्लामी गणराज्य की ओर से भारत के लोगों के लिए धन्यवाद दिया है. बयान में भारत के "महान और स्वतंत्रता प्रेमी लोगों" को संबोधित करते हुए कहा गया कि ईरानी राष्ट्र की जीत के इस अवसर पर वह भारत के समर्थन को सराहता है.
ईरानी दूतावास ने न सिर्फ आम भारतीयों का, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों का नाम लेकर आभार जताया. इसमें भारतीय संसद के माननीय सदस्य, राजनीतिक दल, धार्मिक और आध्यात्मिक नेता, प्रोफेसर, मीडिया के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और तमाम ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्होंने खुलकर ईरान का समर्थन किया. ईरान ने कहा कि ये समर्थन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय और सांस्कृतिक स्तर पर गहरी एकजुटता का प्रतीक है.
बयान में यह भी कहा गया कि ईरानी लोगों की दृढ़ता सिर्फ अपनी मातृभूमि की रक्षा नहीं थी, बल्कि यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ एक प्रतिरोध भी था. ईरान ने भारत की एकजुटता को शांति, स्थिरता और वैश्विक न्याय के पक्ष में एक मजबूत कदम बताया.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी B2 Bomber अटैक में परमाणु ठिकानों को कितना नुकसान हुआ? ईरान के विदेश मंत्रालय ने अब बताया
Statement of the Embassy of the Islamic Republic of Iran in New Delhi
On the occasion of the Iranian nation's victory in the face of military aggression by the Zionist regime and the United States, the Embassy of the Islamic Republic of Iran in New Delhi extends its heartfelt…— Iran in India (@Iran_in_India) June 25, 2025
इस बीच, ईरान ने इज़राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन और लोगों को फांसी दे दी है. सरकारी मीडिया के अनुसार, इन लोगों को पश्चिम अजर-बैजान प्रांत की उर्मिया जेल में सजा दी गई. 16 जून से अब तक कुल छह लोगों को इसी आरोप में फांसी दी जा चुकी है. इन पर देश में हथियार पहुंचाने का भी आरोप था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से