श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
अंतर्राष्ट्रीय खबरें
इजराइल रक्षा बल ने कहा कि हमने इस मिसाइल को एयर डिफेंस की मदद से नष्ट कर दिया है. साथ ही उनका कहना है कि इस हमले से इजरायल को कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची है.
यमन में मौजूद हूती बागियों के इलाके से इजराइल के ऊपर एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है. इजराइली एयर डिफेंस ने इस बैलिस्टिक मिसाइल को इजराइल के सरहद के बाहर ही नष्ट कर दिया. हूती बागियों की ओर से इसको लेकर बड़े दावे किए गए थे. उन्होंने दावा किया था कि 'हमने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है'. वहीं इस दावे को लेकर रविवार यानी 1 दिसंबर को इजराइल रक्षा बल (IDF) की ओर से इसका पलटवार किया गया है.
IDF ने भी जारी किया बयान
इजराइल रक्षा बल ने कहा कि हमने इस मिसाइल को एयर डिफेंस की मदद से नष्ट कर दिया है. उन्होंने आगे बताया कि 'लगभग सुबह के 6:30 बज रहे थे, उसी समय मध्य इजराइल में सायरन की आवाज आई, मिसाइल को खत्म कर दिया, इसके कुछ छर्रे इजराइली सरहद के भीतर भी गिरे, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.'
हूती बागियों ने इजरायल को लेकर क्या कहा?
कुछ दिनों पहले ही हूती नेता अब्दुल मलिक अल-हौथी की ओर से कहा गया था कि इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुए सीजफायर डील के बावजूद वो इजरायल पर हमले करता रहेगा. हूती बागियों का कहना है कि गाजा की लड़ाई जबतक जारी है, वो इजरायल पर हमले करता रहेगा. आपको बता दें कि हूती बागियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.