ट्रेंडिंग
Trending Video: अमेरिका जाकर नौकरी करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कोई वहां पर काम करने के बाद अपने देश लौट आए और फिर छोटा सा फूड स्टॉल चलाने लगे तो क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब आपको इस खबर में मिल जाएगा.
Trending Video: अमेरिका का वर्क परमिट पाने के लिए लाखों युवा लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. ऐसे में यदि कोई युवा अमेरिका से लौट आए और बड़ी नौकरी करने के बजाय 'बिजनेस' शुरू कर ले तो आप उसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. लेकिन यदि बिजनेस 'राजमा-चावल' का ठेला है तो क्या कहेंगे? हो सकता है कि आप उसे बेवकूफ कहें, लेकिन फिलहाल यूएस रिटर्न टेकी का ठेला युवाओं में जमकर हिट हो रहा है. दरअसल हम बात कर रहे हैं मनिंदर सिंह की, जो तीन साल तक अमेरिका में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) की नौकरी करने के बाद वापस लौट आए. सिंह अब चंडीगढ़ के मोहाली में अपनी पत्नी के साथ राजमा-चावल के साथ ही अन्य स्ट्रीट फूड्स का स्टॉल लगाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
यूएस रिटर्न टेकी के राजमा-चावल बेचने का वीडियो इंस्टाग्राम चैनल 'फूडलर' पर शेयर किया गया है, जो बेहद पॉपुलर हो गया है. HT की रिपोर्ट के मुताबिक, फूडलर चैनल चलाने वाले कंटेंट क्रिएटर उमर ने बताया कि मनिंदर सिंह इस साल जनवरी में भारत लौटे थे और अब मोहाली में फूड स्टॉल चला रहे हैं. उमर ने उनका वीडियो बनाया है, जो बेहद पॉपुलर हो गया है. वीडियो में सिंह अपना न्यूयॉर्क में बना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाते हुए कहते हैं कि उनके पास कुल 12 साल का वर्क एक्सपीरियंस है, जिसमें उन्होंने टेक, आईटी, रिटेल, कॉल सेंटर्स आदि में काम किया है.
'मुझे डिपोर्ट नहीं किया, मैं खुद लौटा हूं'
अमेरिका में मनिंदर सिंह टेक जॉब करने के लिए गए थे. वहां उन्होंने 3 साल गुजारे और लौट आए. वीडियो में वे कहते हैं,'नहीं मुझे डिपोर्ट नहीं किया, मैं खुद लौटा हूं. मैं अमेरिका में 3 साल के लिए था.' दरअसल सिंह अपने पिता की मौत के बाद इस साल जनवरी में वापस भारत लौट आए थे. यहां आकर उन्होंने मोहाली के मशहूर 3B2 मार्केट में अपनी पत्नी के साथ मिलकर फूड स्टॉल की शुरुआत की है. उनकी पत्नी सभी तरह का खाना पकाती है, जबकि वे स्टॉल संभालने और खाना बेचने का काम करते हैं. जिस दिन फूडलर ने उनका वीडियो शूट किया है, उस दिन सिंह दंपती राजमा, चावल, कढ़ी पकौड़ा, रोटी, सोया चाप और मैंगो लस्सी बेच रहे थे.
क्यों शुरू किया खाने का स्टॉल?
सिंह से जब वीडियो में उमर यह पूछते हैं कि उन्होंने फूड स्टॉल ही क्यों शुरू किया तो सिंह ने कहा,'मेरी पत्नी को खाना पकाने का 20 साल का अनुभव है. इसलिए हमने फूड बिजनेस ही शुरू करने का निर्णय लिया. मैं उसकी मदद करता हूं, लेकिन वही खाना पकाती है.' उमर बताते हैं कि उन्होंने (सिंह दंपती ने) 2-3 महीने पहले ही अपना फूड जॉइंट शुरू किया है. फिलहाल उनकी इनकम फिक्स नहीं है, क्योंकि बिजनेस नया है. उनकी पत्नी सुबह सबकुछ तैयार करती है और फिर 1 बजे से सिंह फूड स्टॉल पर उसे बेचना शुरू करते हैं. दोपहर 3 बजे के करीब उनकी पत्नी भी फूड स्टॉल पर उनके साथ आकर बिक्री में मदद करने लगती है.
वापस क्यों नहीं जाना चाहते हैं अमेरिका?
अमेरिका जाने का वीजा नहीं मिलने पर बहुत सारे लोग 'Dunki Route' का सहारा लेकर अवैध तरीके से वहां पहुंचते हैं, लेकिन मनिंदर सिंह अब वापस अमेरिका नहीं जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका जाना या वहां रहना लोगों को शायद दिलचस्प लगता हो. लेकिन जो अपने घर से प्यार करता है, वो दोबारा मौका मिलने पर भी अमेरिका नहीं जाना चाहेगा. सिंह दंपती का बिजनेस छोटा है, लेकिन अब वे अपने मेन्यू को बढ़ा रहे हैं और उसमें नई डिश जोड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह सब जल्द ही मुनाफे में बदल जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.