जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
ट्रेंडिंग
मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट ने एलन मस्क के टैग्स का कभी जवाब नहीं दिया. मस्क ने स्विफ्ट को कई बार एक्स पर टैग किया, लेकिन उनके तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया, जिसके बाद कुछ एक्स यूजर्स एलन मस्क की टांग खिचते नजर आए.
सोशल मीडिया पर रोज़ाना नए-नए पोस्ट और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक नया मामला चर्चा में आया है. यह मामला एक्स से जुड़ा है, जहां एक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिख रहा है कि मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को कई बार एलन मस्क (Elon Musk) ने टैग किया, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया. इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल बना दिया और यूजर्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं हैं.
Elon has been trying to get Taylor Swift’s attention for years and to my knowledge she has never publicly acknowledged he exists pic.twitter.com/H3uckBMnUU
— evan loves worf (@esjesjesj) September 11, 2024
स्विफ्ट ने किसे समर्थन देने का ऐलान किया
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और कई सेलेब्रिटी भी अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच टेलर स्विफ्ट का राष्ट्रपति चुनाव पर हालिया बयान चर्चा का विषय बन गया. स्विफ्ट ने कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को समर्थन देने की बात की, जिसके बाद एलन मस्क का बयान भी सुर्खियों में आ गया है.
मस्क ने कई बार किए प्रयास
एलन मस्क ने कई बार टेलर स्विफ्ट को टैग करने की कोशिश की है, लेकिन स्विफ्ट ने कभी भी उनकी पोस्ट का जवाब नहीं दिया. जब स्विफ्ट को टाइम मैगजीन द्वारा 2023 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया, तो मस्क ने ट्वीट कर बधाई दी और इसके बाद के लोकप्रियता के बारे में सुझाव दिया, लेकिन इस पर भी स्विफ्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
Congrats
— Elon Musk (@elonmusk) December 7, 2023
क्या फ्रेंड जोन हो गए एलन मस्क
इसके अलावा, जब स्विफ्ट ने अपनी एल्बम '1989' की फिर से रिलीज़ का प्रचार किया, तो मस्क ने उन्हें एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करने का सुझाव दिया, लेकिन स्विफ्ट ने फिर भी कोई रिप्लाइ नहीं दिया. कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि 'एलन अब फ्रेंड जोन में चले गए हैं और निश्चित रूप से निराश होंगे'.
It’s a new soundtrack 🩵 Here are the back covers and vault track titles for 1989 (my version) I can’t wait for this one to be out, seriously. Thank you for playing along, sleuthing, puzzling and making these reveals so much chaotic fun (which is the best kind of fun, after all… pic.twitter.com/s3QrxGpXhP
— Taylor Swift (@taylorswift13) September 20, 2023
डीएम में चल रही होगी बात
एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि, हालांकि टेलर स्विफ्ट ने एलन मस्क को जवाब नहीं दिया है लेकिन हमें पता है वह डीएम में बातचीत कर रही हैं. इसके अलावा भी कई दूसरे यूजर्स ने अपनी अपनी अलग राय दी है. बहरहाल इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है वो तो अब एलन मस्क और टेलर स्विफ्ट ही बता पाएंगी, लेकिन फिलहाल कुछ यूजर्स एलन मस्क की जमकर टांगें खींच रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.