श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
ट्रेंडिंग
एक बार फिर Rahul Gandhi लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल Raebareli के लालगंज में अपनी सभा खत्म होने के बाद वह ब्रजेंद्र नगर की एक दुकान में बाल कटवाने के लिए रुके, जिसकी तस्वीरें Social Media पर काफी Viral हो रही हैं.
अपने बयान और तीखे तेवरों के कारण Rahul Gandhi अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. ऐसा ही कुछ यूपी के रायबरेली में भी देखने को मिला. खबर है कि Congress के स्टार प्रचारक Rahul Gandhi, Raebareli की एक दुकान पर बाल कटवाने और अपनी दाढ़ी सेट करवाने गए थे, जिनकी तस्वीरें Social Media पर खूब Viral हुईं.
राहुल की इन तस्वीरों का सामने आना भर था अब लालगंज के न्यू मुम्बा देवी हेयर कटिंग सैलून में ग्राहकों की लंबी -लंबी लाइन लगी है.
Exclusive ⚡️⚡️
— Harmeet Kaur K (@iamharmeetK) May 15, 2024
Listen to this barber.
He didn’t believe his eyes when Rahul Gandhi went to his salon for a beard trim.
He has received thousands of Call since then.
Customers want to sit on the same chair 🔥🔥 pic.twitter.com/3me8HaP6hA
राहुल ने दुकानदार मिथुन से पूछे निजी जिंदगी से जुड़े सवाल
दुकान के मालिक मिथुन कुमार ने कहा Rahul Gandhi को दुकान में आता देख वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि 'इस दौरान राहुल ने उनसे पूछा कि आपके बाल कौन काटता है? और साथ ही उन्होंने अलग-अलग हेयर स्टाइल के बारे में जानकारी ली. इतना ही नहीं Rahul ने मिथुन से उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी सवाल किए.
Rahul ने उनसे पूछा कि वह दिन में कितने घंटे काम करते हैं और बाल काटने का ये हुनर कहां से मिला. इसके जवाब में मिथुन उन्हें रायबरेली आने से पहले मुंबई में किए अपने काम के बारे में बताते हैं. राहुल ने मिथुन से उनकी दुकान के किराए और उनकी रोज की आय के बारे में भी पूछा.
चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन हेयर कटिंग भी जरूरी है।
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
हम ऐसे ही हुनरमंद नौजवानों के हक के लिए लड़ रहे हैं, देश के विकास में इनकी हिस्सेदारी मांग रहे हैं।
📍 रायबरेली, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/iTfEzkDGsh
— Congress (@INCIndia) May 13, 2024
Listen to Mithun Kumar, who runs the salon where Rahul Gandhi suddenly arrived👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/6b1OTVd8oe
— IYC Karnataka (@IYCKarnataka) May 15, 2024
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद में कुत्ते और उसके मालिक की लाठी-डंडों से पिटाई, वायरल हो रहा CCTV फुटेज
मीडिया से बातचीत के दौरान मिथुन ने कहा कि राहुल के आने के बाद उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. जहां पहले उनकी दुकान पर 10 व्यक्ति बाल कटवाने आते थे वहीं अब 25 लोग बाल कटवाने आते हैं. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि राहुल ने उन्हें कटिंग और शेविंग के लिए कितने पैसे दिए थे? इस पर उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.