जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
ट्रेंडिंग
China Viral News: चीन में शराब पीने के कंपटीशन का यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर शराब प्रतियोगिता के दौरान एक शख्स की जान चली गई थी.
डीएनए हिंदी: कंपटीशन के चक्कर में कई बार लोग इतनी बड़ी बेवकूफी कर जाते हैं कि इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला चीन से सामने आया है. जहां एक शख्स 2 लाख रुपये का इनाम जीतने के चक्कर ढेर साली शराब पी गया. तबीयत खराब हुई तो उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हो गई.
Southern Metropolis Daily की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणपूर्वी गुआंग्डोंग प्रांत (Guangdong Province) के शेन्जेन का है. मृतक झांग एक कंपनी में जॉब करता था. कंपनी के बॉस ने पिछले महीने एक डिनर पार्टी रखी थी. जिसमें मजे-मजे में शराब पीने का एक कंपटीशन रखा गया था. शर्त यह थी कि जो भी शराब अधिक पिएगा उसे 20,000 युआन (यानी भारतीय करेंसी में 2.28 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा. जबकि हारने पर उसे कंपनी के कर्मचारियों को 10,000 युआन (1.14 लाख रुपये) की चाय पिलानी पड़ेगी.
10 मिनट में पी गया था ढेर सारी शराब
इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हो गई. झांग समेत कई लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है. झांग मात्र 10 मिनट में एक लीटर स्ट्रॉग चीनी शराब पी गया. थोड़ी देर बाद झांग की तबीयत खराब होने लगी और वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. आनन फानन में उसे शेन्जेन जुनलोंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला झांग को सीरियस लीकर पॉजनिंग और एस्पिरेशन निमोनिया है. आखिरकार इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची, रोती-चिल्लाती रही, लखनऊ से आया डराने वाला Video
पहला भी ऐसे कंपटीशन में गई हुई थी मौत
घटना के अलगे दिन पुलिस ने कंपनी मालिक के खिलाफ एक्शन लिया और कंपनी पर ताला लगा दिया. शेन्जेन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले एक युवक की सोशल मीडिया पर लाइव प्रतियोगिता के दौरान अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर