जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
ट्रेंडिंग
Viral Video: टीचर स्कूल में देरी से पहुंची थी. इस छोटी सी बात पर बहस शुरू हुई और थोड़ी देर में ही प्रिंसिपल ऑफिस जंग का मैदान बन गया.
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मामला थाना सिंकदरा क्षेत्र के सींगना गांव के एक प्राइमरी स्कूल का है, जिसमें एक महिला टीचर के लेट आने पर बवाल खड़ा हो गया. प्रिसिपल और टीचर के बीच का ये विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.
घटना के दौरान किसी ने दोनों की बीच मारपीट का वीडियो बना लिया. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के एक पेज द्वारा शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूरी घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मामले का पहला वीडियो 46 सेकेंड का है, वहीं दूसरा 1 मिनट और 13 सेकेंड का है.
यह भी पढ़ेंः 'नशे' में धुत होकर गाड़ी चलाता है ये शख्स, एक कागज दिखाते ही कुछ नहीं बिगाड़ पाती पुलिस
Kalesh b/w a female teacher and the school principal over coming late to school, Agra UP
pic.twitter.com/RyfA6cSV1Z
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
पहले वायरल वीडियो में जहां एक तरफ प्रिंसिपल महिला टीचर को स्कूल में लेट आने के लिए टोक रही है, वहीं दूसरी ओर टीचर भी प्रिंसिपल पर चार दिन से लेट आने का आरोप लगा रही है. जिस कारण दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. मौके पर मौजूद स्टाफ प्रिंसिपल को चुप कराने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वह शांत नहीं हुई और दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया.
यह भी पढ़ेंः King Kohli के एक और जबरे फैन का वीडियो हुआ वायरल, ग्रेजुएशन समारोह में दिखाई 'Namma RCB' की जर्सी
Kalesh b/w a Female Teacher and the school Principal over coming late, Driver Interference (PART-2)pic.twitter.com/asm6mUm08y https://t.co/Vg5PqKuDy2
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 3, 2024
दूसरे वीडियो में बात मारपीट तक पहुंची
दूसरे वीडियो में दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों एक दूसरे पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. टीचर ने प्रिंसिपल को गुस्से में कहा 'तुझे नौकरी करना सीखा दूंगी'. टीचर की यह बात सुन कर बात और ज्यादा बिगड़ जाती है और धीरे-धीरे दोनों के बीच की बहस हाथापाई का रूप ले लेती है. इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट होती है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.