श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
ट्रेंडिंग
Viral Video: कॉमनवेल्थ डे 2025 समारोह में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड गाने 'धूम मचाले' की धुन पर हुआ. इस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
Viral Video: ब्रिटेन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में आयोजित कॉमनवेल्थ डे 2025 समारोह इस बार एक अनोखे अंदाज़ में यादगार बन गया. जब किंग चार्ल्स (King Charles) और क्वीन कैमिला (Queen Camilla) कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उनका स्वागत किसी पारंपरिक धुन से नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'धूम मचाले' (Dhoom Machale) की धुन पर किया गया. यह नजारा इतना अप्रत्याशित था कि जिसने भी इसे देखा, वह हैरान रह गया.
इस खास परफॉर्मेंस को श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड (Shree Muktajeevan Swamibapa Pipe Band) ने पेश किया, जो अपनी स्कॉटिश बैगपाइप धुनों और भारतीय संगीत के फ्यूजन के लिए जाना जाता है. हालांकि, इवेंट के दौरान इस पर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हुई, लेकिन जैसे ही बैंड ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, यह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
इस वीडियो ने बॉलीवुड फैंस को फिल्म 'धूम 2' के उस सीन की याद दिला दी, जहां ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ब्रिटिश क्वीन का भेष बदलकर हीस्ट करते हैं. जिसके बाद मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
एक यूज़र ने लिखा, ऋतिक रोशन कोहिनूर लेने गया है, दूसरे ने मजाक हुए कहा – क्या यह 'Dhoom 4' की सीक्रेट प्रमोशन स्ट्रैटेजी है? वहीं, कुछ लोगों ने तो यह तक लिख दिया – अब ऋतिक रोशन ने कैमिला का भेष बदल लिया! वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.
यह परफॉर्मेंस सिर्फ एक म्यूज़िकल मोमेंट नहीं था, बल्कि भारतीय पॉप कल्चर (Indian Pop Culture) की ग्लोबल मौजूदगी की झलक भी थी. श्री मुक्ताजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड, जो ब्रिटेन, भारत, अमेरिका और केन्या में अपनी शाखाएं रखता है, इस तरह की शानदार प्रस्तुतियों के लिए मशहूर है. ब्रिटेन के शाही परिवार और बॉलीवुड के बीच यह अनोखा मेल संस्कृतियों के अद्भुत फ्यूजन का उदाहरण था. वीडियो वायरल होने के बाद यह साफ हो गया कि भारतीय संगीत और बॉलीवुड का क्रेज सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि अब वह ब्रिटिश राजघराने के मंच पर भी धूम मचा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.