जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
स्पोर्ट्स
बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने निखिल सोसाले समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
IPL 2025 में 17 सालों बाद RCB ने ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न का आयोजन किया गया, लेकिन ये खुशियां परभर में मामत में बदल गईं. जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 56 लोग घायल भी हुए हैं. मामले में पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सोसाले ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को अवैध और मनमानी बताया है. सोसाले ने अदालत से अपील की है कि उनकी गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है और यह एक राजनीतिक दबाव का नतीजा है. वहीं इस पूरे मामले में कर्नाटक क्रिकेट संघ (KSCA) ने किनारा कर लिया है.
गिरफ्तारी के बाद मामले में निखिल सोसाले की याचिका में कहा गया है कि यह गिरफ्तारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने करवाई है. याचिका में सोसाले ने कहा- यह साफ है कि याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी का समय और तरीका बताता है कि यह गिरफ्तारी माननीय मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश पर की गई, जिसमें किसी जांच की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. बिना जांच के इस हादसे की जिम्मेदारी जबरन RCB और उसके अधिकारियों पर डालने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड ने सरकार और RCB को ठहराया जिम्मेदार, एसोसिएशन ने झाड़ा अपना पल्ला, जानें क्या कहा
बेंगलुरु पुलिस ने जिस निखिल सोसाले को 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया है वह RCB के मार्केटिंग हेड हैं. माना जाता है कि वह टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के करीबी भी हैं. सोसाले के बारे में बात करें तो उन्हें 2025 के सीजन में आरसीबी के हर आईपीएल गेम में देखा गया था. कई मौकों पर उन्हें विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ स्टैंड में बैठे भी देखा गया था. सोसाले शुरुआती सालों से ही फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. linkedin के अनुसार, वह आईपीएल में अग्रणी ब्रांड और कमर्शियल प्रोग्राम के व्यवसाय और मार्केटिंग चार्टर के डिजाइन, रणनीति और डिलीवरी का नेतृत्व करते हैं.
भगदड़ के मामले में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने खुद को पूरी तरह कार्यक्रम से अलग कर लिया है. संघ ने एक बयान में कहा कि विजेता आरसीबी टीम के सम्मान समारोह का फैसला राज्य सरकार ने लिया था. KSCA के मुताबिक न तो उन्होंने इस समारोह की योजना बनाई, न उसका आयोजन किया, और न ही कोई प्रशासनिक भूमिका निभाई. संघ ने पूरी तरह इस हादसे से अपने आपको किनारे कर लिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.