जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
स्पोर्ट्स
CSK vs KKR Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है.
आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम के लिए कप्तान गायकवाड़ ने काफी दमदार पारी खेली. आईपीएल 2024 में सीएसके को अपनी तीसरी जीत मिल गई है. जबकि केकेआर अपना पहला मुकाबला हारी है.
सीएसके को मिला था 138 रनों का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर ने 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सीएसके ने इसे 17.4 ओवरों में ही पूरा कर लिया. टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 9 चौके की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली है. इस जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है.
केकेआर के खिलाफ टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 15, ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद 67, डेरिल मिशेल 25, शिवम दूबे 28 और एमएस धोनी ने नाबाद 1 रनों की पारी खेली. टीम ने 138 रनों के लक्ष्य को 14 गेंद और 7 विकेट रहते ही पूरा लिया है. टीम ने आईपीएल 2024 में 5 मुकाबलों में से 3 में जीत और 2 में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें- पैट कमिंस के सामने पंजाब के शेरों की चुनौती, जानें कैसी है मुल्लांपुर की पिच
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने लिए हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान 2 और महीश तीक्षणा ने 1 विकेट लिया है. जबकि केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा ने 2 और सुनील नारायण ने 1 विकेट चटकाया.
ऐसी रही पहली पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए है. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए हैं. इसके अलावा फिल साल्ट 0, सुनील नारायण 27, अंगकृष रघुवंशी 24, श्रेयस अय्यर 34, वेंकटेश अय्यर 3, रमनदीप सिंह 13, रिंकू सिंह 9, आंद्रे रसेल 10, अनुकुल रॉय 3, मिचेल स्टार्क 0 और वैभव अरोड़ा ने नाबाद 1 रन बनाया.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.