कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
स्पोर्ट्स
मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने 2013 से 2020 तक फ्रेंचाइजी को 5 खिताब दिलाए और टाइटल डिफेंड करने वाली IPL की CSK के बाद दूसरी टीम भी बनाया.
डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला किया और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया. जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने अंगुली पकड़ कर आईपीएल में प्रदर्शन करना सिखाया, अब उसी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे, ये कहना है भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउडंर इरफान पठान का. पठान ने सीजन के दौरान पंड्या के सामने आने वाली चुनौंतियों के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे रोहित ने उनका समर्थन किया और उनके कहने पर पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में खेलने का मौका दिया. टीम इंडिया से लीजेंड सुनील गावस्कर ने भी पंड्या को सीजन से पहले आने वाली चुनौतियों के लिए सावधान किया.
ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन का डेब्यू में धमाल, अर्शदीप ने दिखाई धार और फिर भारत ने रचा इतिहास
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने रोहित के पिछले दो सीजन के बारे में बात की और कहा मुंबई इंडियंस के निर्णय को सही करार दिया. उन्होंने कहा, "जो उन्होंने निर्णय लिया है वह टीम के फायदे के लिए लिया है. रोहित दो साल से बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित में पिछले दो साल से वह जोस नहीं दिखाई दिया है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. मुंबई का यह निर्णय हार्दिक पंड्या की परफॉर्मेंस को देखते हुए लिया गया है. जो भी फैसला लिया गया है, वह मुंबई इंडियंस के लिए फायदेमंद होगा."
पंड्या के लिए सबसे बड़ा चैलेंज
इरफान ने रोहित की जमकर तारीफ की और कहा, "रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस में वही कद है जो चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी का है. रोहित टीम मीटिंग्स में काफी एक्टिव रहते हैं. पिछले साल उन्होंने बतौर कप्तान काफी अच्छी प्रदर्शन किया और टीम को प्लेऑफ्स तक ले गए. हार्दिक पंड्या के लिए ये सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा कि सूर्या, रोहित और बुमराह के साथ टीम को कैसे आगे ले जाते हैं. हार्दिक पंड्या के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा."
रोहित शर्मा के भविष्य पर पूछे गए सवाल पर इरफान ने कहा, "रोहित के भविष्य पर कोई सवाल नहीं है. वह तीन चार साल आराम से खेल सकते हैं. गावस्कर ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिहाज से दो तीन साल के बाद युवा खिलाड़ी की ओर देखना होगा. पठान ने हालांकि ये बताया कि टीम में सीनियर और जुनियर को बैलेंस करना हार्दिक के लिए बड़ी चुनौती होगी.
"वह रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्या के साथ टीम को कैसे आगे ले जाते है, यह देखने वाली बात होगी."
पठान ने आगे कहा, जिस खिलाड़ी ने हार्दिक पंड्या को उंगली पकड़ कर इतना बड़ा खिलाड़ी बनाया. उसकी कप्तानी में भी रोहित उसी जोश के साथ खेलेंगे. आपको बता दें कि इरफान के कहने पर ही रोहित ने हार्दिक को मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका दिया. पंड्या को प्लेयर बनाने में रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है. तो अगर वह पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे तो वह हार्दिक का समर्थन ही करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.