दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
धर्म
प्राइवेट कंपनी में नौकरी का मतलब है लक्ष्य और समय सीमा की लगातार जांच करना. यदि लक्ष्य नियमित रूप से पूरा नहीं किया गया तो छंटनी हो सकती है. अगर आप भी नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ज्योतिष का यह टोटका आपके काम आ सकता है.
डीएनए हिंदीः प्राइवेट जॉब करने वाला इंसान बाहर से तो यह चमकदार दिखता है, लेकिन जॉब इंसिक्योरिटी बहुत होती है. क्योंकि अगर लक्ष्य और डेड लाइन पूरी नहीं हो पाती है तो कर्मचारियों की स्थिति बिल्कुल भी सुखद नहीं होती है.
बॉस की डांट, उनसे डिमोशन और यहां तक कि नौकरी जाने का खतरा अगर आप पर मंडरा रहा तो आपके लिए कुछ ऐसे ज्योतिष उपाय लाए हैं जो आसानी से आपकी दिक्कतों को दूर कर सुखद जीवन दे सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है. कुछ नियमों का पालन करके व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है. तो चलिए जानें वो क्या उपाय हैं जो आपकी दिक्कतों का सामधान करेंगे.
1-जब आप सुबह उठें तो दोनों हथेलियों को आंखों पर लगाएं और फिर उसे आंखों के सामने ला कर ध्यान से देखें. ज्योतिष के अनुसार हमारे हाथ की हथेली में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जब आप सुबह उठकर अपने हाथों की हथेलियों को देखते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से आपको धन की प्राप्ति होती है.
2-प्रत्येक शनिवार कौओं को चावल खिलाना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार शनि पेशे के देवता हैं. इसलिए करियर की समस्याओं से बचने के लिए शनिदेव को प्रसन्न रखना जरूरी है. चूंकि शनि का वाहन कौआ है इसलिए कौए को चावल खिलाने से वे प्रसन्न होते हैं.
3-तांबे के लोटे में पानी भरें और उस पानी में गुड़ का एक टुकड़ा मिला दें. सुबह इस गुड़ के जल से सूर्य देव की पूजा करें. यह कार्य सूर्योदय के एक घंटे के भीतर करना चाहिए. सूर्य को यह जल चढ़ाते समय 'ओम ह्रीं सूर्याय नम:' मंत्र का 11 बार जाप करें.
4-ऑफिस की परेशानियां दूर करने के लिए रोजाना कम से कम 31 बार गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना जरूरी है .
5- गणेश और हनुमान जी संकटमोचक हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो गणेश जी की पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिल जाती है. इसलिए प्रतिदिन गणेश बीज मंत्र का जाप करें. परिणामस्वरूप, आप अपना करियर बेहतर बना सकते हैं. ऑफिस की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रोजाना 'ओम घं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें.
6-एक नींबू लें और उसमें चार लौंग को मसल लें . फिर इसे दाहिने हाथ में पकड़ लें और श्रद्धापूर्वक 21 बार 'ओम श्री हनुमते नम:' का जाप करें. काम पूरा हो जाने पर इस नींबू को अपनी जेब या पर्स में रख लें. परिणामस्वरूप करियर में नए अवसर आपके सामने आएंगे. ऐसा खासतौर पर उस दिन करें जब कोई जरूरी मीटिंग हो.
7-डर किसी भी इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है. डर आपके जीवन से प्रदर्शन और खुशी चुरा लेता है. अगर आपके मन में सकारात्मक विचार नहीं हैं तो जीवन में सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल है. इसलिए अपने मन से नकारात्मक विचारों को निकाल दें. यदि आप असफल भी हो जाएं तो भरोसा रखें कि बुरा समय गुजर जाएगा और अच्छा समय आएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.