जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
लाइफस्टाइल
DNA Women Achievers Awards 2025 में 'स्पिरिट ऑफ योग' से सम्मानित रितु नारंग ने योग, नशामुक्ति और समाज सेवा के जरिए हजारों लोगों को नई राह दिखाई है. रितु नारंग एक प्रेरणा हैं, जो न केवल योग से, बल्कि अपने समाजसेवा और जागरूकता अभियानों से हजारों लोगों की जिंदगी को दिशा दे रही हैं.
DNA Women Achievers Awards 2025 में 'स्पिरिट ऑफ योग' पुरस्कार से सम्मानित हुईं रितु नारंग आज न केवल एक योग प्रशिक्षक हैं, बल्कि समाज सेवा की मिसाल बन चुकी हैं. मुरादाबाद की रहने वाली रितु पिछले एक दशक से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने योग, प्राणायाम और ध्यान के जरिए हजारों लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनने में मदद की है.
रितु नारंग समाज की सेवा में वर्षों से जुटी हुई हैं. वह आर्ट ऑफ लिविंग की सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक हैं और पिछले 14 वर्षों से नशामुक्ति, तनाव प्रबंधन और जीवन शैली में सुधार के लिए काम कर रही हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान रितु ने ऑनलाइन और ऑफलाइन योग सेशन्स, तनाव प्रबंधन वर्कशॉप और मोटिवेशनल प्रोग्राम्स के जरिए सैकड़ों लोगों को मानसिक राहत दी. शेल्टर होम्स में हुए इन कार्यक्रमों से उन्हें समाज के उन वर्गों तक पहुंचने का मौका मिला जो सबसे ज्यादा प्रभावित थे.
आपको बता दें, उनकी मेहनत सिर्फ योग तक सीमित नहीं है. वह स्वच्छ भारत मिशन और नशा मुक्त भारत अभियान से भी सक्रिय रूप से जुड़ी रही हैं. 2017 में मुरादाबाद नगर निगम ने उन्हें 'स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर' के रूप में नियुक्त किया था. नशे के खिलाफ उनकी मुहिम ने कई युवाओं को नई राह दिखाई.
यह भी पढ़ें: DNA Women Achievers Awards 2025: अक्षरा सिंह को मिला पावरहाउस परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
रितु नारंग लगातार लोकतंत्र को मजबूत करने में भी योगदान देती रही हैं. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्हें जिला आइकन नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों और अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. इसके लिए उन्हें जिला अधिकारी द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र भी मिला. आज रितु नारंग एक प्रेरणा हैं, जो न केवल योग से, बल्कि अपने समाजसेवा और जागरूकता अभियानों से हजारों लोगों की जिंदगी को दिशा दे रही हैं.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.