जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
लाइफस्टाइल
ऋतु सिंह | Jun 16, 2025, 07:26 AM IST
1.यूरिक एसिड बढ़ने का पहला लक्षण क्या है?
यूरिक एसिड बढ़ने का असर सबसे पहले पैर के अंगूठे में होता है. यहां से दर्द शुरू होकर उंगली से लेकर घुटने तक में दर्द बढ़ने लगता है.
2.रोज खानी होंगी ये चटनी
आज आपको उस आयुर्वेदिक लेकिन बेहद टेस्टी चटनी के बारे में बताएंगे जो यूरिक एसिड को शरीर से निकालते हैं और किडनी की पावर को भी बढ़ा देते हैं. किडनी स्टोन तक को ये चटनी गलाने का दम रखती है.
3.धनिया-पुदीना हर्बस के साथ ये चीजें मिलाएं
यूरिक एसिड बढ़ना रोकना है तो आपको रोज धनिया-पुदीना तो खाना ही चाहिए लेकिन इसकी चटनी में अगर आप अलसी, अजवाइन, लहसुन, हरी मिर्च, जरा सा अदरक और नींबू का रस मिला लें तो ये आपके लिए यूरिक एसिड की दवा की तरह काम करेगी.
4.कैसे बनाएं ये चटनी
इसे बनाने के लिए आपको धनिया-पुदीना, अदरक, हरी मिर्च-लहसुन और फ्लैक्स सीड्स को मिक्सी में डालकर पिस लें, अब इसमें आप नींबू का रस, सेंधा नमक और अजवाइन मिला लें.
5. जान लें चटनी को खाने का सही समय और तरीका
चटनी को खाने का सबसे बेस्ट समय सुबह खाली पेट होता है ऐसे में आप इस चटनी को पानी में घोल कर पी सकते हैं. वहीं आप इसे नाश्ते और दोहपर के खाने में जरूर खाएं. रात के समय चटनी खाने से बचना चाहिए. रोजना काम से कम 100 ग्राम चटनी आपको किसी न किसी रूप में लेनी है.
6.चटनी खाने से पहले जान ले ये बात
ध्यान रहे एक साथ चटनी ढेर सारा न खाएं वरना इससे आपको एसिडिटी बढ़ सकती है या गैस की समस्या हो सकती है. थोड़ा-थोड़ा ही चटनी खाएं.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.