जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
लाइफस्टाइल
Abhay Sharma | Jul 25, 2025, 04:32 PM IST
1.क्या कहती है रिपोर्ट?
मैरिज डेटिंग प्लेटफॉर्म एशले मैडिसन ने जून 2025 के नए यूजर के आधार पर डेटा जारी कर तेजी से बढ़ते अफेयर्स के बारे में बताया, इस रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि कौन-सा राज्य एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में आगे हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
2.Extramarital Affair में नंबर वन है ये शहर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है तमिलनाडु का कांचीपुरम, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में यह देश में पहले स्थान पर आ गया है. बता दें कि 2024 में यह शहर इस सूची में 17वें स्थान पर था. अब यहां अधिक यूजर्स ने एक्स्ट्रा मैरिटल प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर किया.
3.दिल्ली के ये इलाके भी शामिल
वैसे तो इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान से दूसरे स्थान पर चला गया है. लेकिन, यहां के अलग-अलग इलाके इस लिस्ट में शामिल हैं. इसमें दिल्ली का सेंट्रल दिल्ली दूसरे स्थान पर है. इसमें जो अन्य इलाके शामिल हैं उनमें साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली शामिल हैं.
4.लिस्ट में कौन सा शहर किस स्थान पर?
1- कांचीपुरम, 2- सेंट्रल दिल्ली, 3- गुरुग्राम, 4- गौतमबुद्धनगर, 5 दक्षिण पश्चिम दिल्ली, 6- देहरादून, 7- पूर्वी दिल्ली, 8-पुणे, 9-बेंगलुरु, 10- दक्षिणी दिल्ली, 11- चंडीगढ़, 12- लखनऊ, 13- कोलकाता, 14- पश्चिमी दिल्ली, 15- कामरूप, 16 - उत्तर पश्चिम दिल्ली, 17- रायगढ़, 18- हैदराबाद, 19- गाजियाबाद, 20- जयपुर शामिल है.
5.53 प्रतिशत भारतीय ने किया था स्वीकार
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में, एशले मैडिसन ने एक सर्वेक्षण के नतीजे साझा किए, जिसमें यह पता चला था कि भारत और ब्राजील लोगों ने बेवफाई की दर सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं इस सर्वेक्षण के अनुसार 53 प्रतिशत भारतीय ने स्वीकार किया था कि उनका अफेयर रहा है.
6.भारतीय कानून
साल 2018 में भारत के सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था, इसमें अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि दो व्यस्क आपसी सहमति से किसी रिश्ते में हैं तो यह किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. हालांकि यह तलाक का आधार जरूर बनता है.
7.क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ यौन इच्छाओं की पूर्ति नहीं, बल्कि रिश्तों में भावनात्मक खालीपन को भरने की भी एक कोशिश होता है. हालांकि यह भी चेताया जाता है कि ऐसे रिश्तों का बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी गहरा असर पड़ सकता है.
8.ये ट्रेंड चिंताजनक भी है
कांचीपुरम जैसे छोटे शहर का इस सूची में नंबर वन पर आना यह दर्शाता है कि ‘बेवफाई’ का दायरा अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बदलते समाज में रिश्तों की परिभाषाएं धुंधली हो रही हैं. एक्सपर्ट्स ने चेताया कि यह ट्रेंड चिंताजनक भी है, खासतौर से तब जब इसका असर पूरे पारिवारिक ढांचे पर पड़ रहा हो.