जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
Kerala News: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) लगातार भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पाकिस्तानी फौज के झूठे प्रोपेगेंडा में भी शामिल हुआ था और कराची में उसकी झूठी जीत की खुशी में कार रैली निकाली थी. ऐसे में उसे इवेंट में बुलाने पर लोग भड़क गए हैं.
Kerala News: दुबई में केरल समुदाय के लोगों को एक इवेंट में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) का स्वागत करना भारी पड़ गया है. केरल समुदाय को इस काम के लिए सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से का सामना करना पड़ रहा है, जो उन्हें खुद पर शर्म करने के लिए कहने से लेकर उन पर देशद्रोही होने तक का लांछन लगा रहे हैं. नेटीजन्स का यह गुस्सा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान शाहिद आफरीदी की तरफ से दिए बयानों के कारण है, जिसमें यह पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर लगातार भारत और भारतीय सेना के खिलाफ जहर उगल रहा है. शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के झूठे प्रोपेगेंडा में भी उसका साथ दिया था, जिसने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारतीय सेना से बुरी तरह धूल चाटने के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों के सामने अपनी जीत का दावा किया था. शाहिद आफरीदी ने भी इसकी खुशी में कराची में एक बड़ा कार जुलूस निकाला था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो
सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहे वीडियो में दुबई में रहने वाले केरल समुदाय के एक इवेंट को दिखाया गया है, जिसमें स्टेज पर केरल समुदाय के लोग शाहिद आफरीदी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान शाहिद ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि वह खासतौर पर भारत में केरल के हिस्से को और उसके खाने को पसंद करता है. आफरीदी के इवेंट में आते ही केरल समुदाय के लोगों ने स्टेज पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम रोक दिए और सभी लोग 'बूम-बूम' चिल्लाने लगे. शाहिद आफरीदी भी उन्हें जवाब देते हुए 'हो गया बूम-बूम' कहता दिखाई दे रहा है. बता दें कि शाहिद आफरीदी के खेलने के दौरान उसे 'बूम-बूम आफरीदी' कहा जाता था.
"The Mysterious India Series": Shahid Afridi criticizes India and the Indian armed forces while supporting extremists, yet the Indian community from Kerala in Dubai welcomes him." My head bows in shame and my blood boils. What would that soldier on borders would think when he… pic.twitter.com/kYU4pmKos8
— Lt Col Sushil Singh Sheoran, Veteran (@SushilS27538625) May 30, 2025
सोशल मीडिया पर दिखा ऐसा रिएक्शन
शाहिद आफरीदी के स्वागत वाले वीडियो क्लिप को एक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा,'कितना शर्मनाक है. इस एंटी-इंडिया पाकी का बेसब्र केरल के लोग खासतौर पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद और उसे लेकर इसके (आफरीदी) जहर भरा भारत विरोधी रुख दिखाने के बावजूद दुबई में Boom Boom के नारे के साथ स्वागत कर रहे हैं.' यह वीडियो तत्काल वायरल हो गया है. आयोजन की टाइमिंग और आफरीदी के विवादित बयानों का जिक्र करते हुए केरल समुदाय के लोगों का उसका स्वागत करना सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल नहीं भाया है. एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा,'देशभक्ति गई तेल लेने...कितना शर्मनाक है. उनसे (केरल समुदाय) इससे ज्यादा बेहतर की उम्मीद थी.' दूसरे यूजर ने लिखा,'आप अपने देश के प्रति कितने दगाबाज हो सकते हो...यह बात सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों से सीखिए... शर्मनाक है.' तीसरे यूजर ने सवार उठाया,'क्या इनमें कोई भारतीय मूल का है. यह सब देखकर शर्म आ रही है.'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या बोला था आफरीदी
शाहिद आफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष के बाद घोर भारत विरोधी रुख अपनाया था. पाकिस्तान के समा टीवी से बात करते हुए आफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को ही नकार दिया. उसने कहा था कि यदि भारत में एक पटाखा भी फटे तो उंगलियां हमेशा पाकिस्तान की तरफ उठती है. (पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय सेना की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा) तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना तुम लोग, सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को. इसके बाद आफरीदी ने भारतीय मीडिया कवरेज पर भी सवाल उठाए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.