जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
Greater Noida Fire Video: ग्रेटर नोएडा के तुसयाना में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग इतनी भीषण है कि फायर ब्रिगेड की 26 से ज्यादा गाड़ियां उसे काबू नहीं कर पा रही हैं.
Greater Noida Fire Video: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में एक जगह भीषण आग लग गई है. गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के तुसयाना इलाके की कूलर बनाने वाली फैक्टरी में आग लगी है. थाना इकोटेक-3 इलाके में आने वाली इस फैक्टरी में आग इतनी भयानक है कि उसके धुएं से पूरा आसमान काला हो गया है, जो कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां पहुंच गई थीं, जो पिछले दो घंटे से आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक आग काबू नहीं हो सकी है. आग लगने के कारणों की तफ्तीश की जा रही है. आग बुझाने के लिए आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई हैं. फैक्टरी में भीषण आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा इलाका धुएं के गुबार में डूबा दिख रहा है.
आसपास की फैक्टरी कराईं खाली
ग्रेटर नोएडा के तुसयाना इलाके में हबीबपुर-सुथियाना रोड पर ओशियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी है. हबीबपुर स्थित कूलर बनाने की यह फैक्टरी दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की है. इस फैक्टरी में सोमवार दोपहर अचानक लगी आग लगातार फैलती जा रही है और बराबर में बनी दो फैक्टरी भी चपेट में ले ली है. आग के तेजी से फैलने का कारण कूलर में लगने वाले पैड माने जा रहे हैं, जिनका भूसा बेहद तेजी से जलता है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने आसपास की बाकी फैक्टरी खाली करा दी हैं. अन्य कंपनियों के मालिक अपने कर्मचारियों के साथ कीमती सामान बाहर निकालकर बचाने की कोशिश में जुटे दिख रहे हैं.
VIDEO | Massive fire breaks out at a cooler manufacturing factory in Tusyana village, Greater Noida. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wW7on58cw0
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है आग?
प्रशासनिक अधिकारियों ने आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के सभी इलाकों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुला ली हैं. मौके पर करीब 26 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. आग लगने का कारण पहली नजर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सही जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी. फैक्टरी में लगी आग देखने के लिए बहुत सारे लोग भी जमा हो गए हैं, जिन्हें संभालने में पुलिस को बेहद मशक्कत करनी पड़ रही है. आग के कारण अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.