जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
Raja Raghuvanshi Murder Case में सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है. पुलिस खून के धब्बों और आरोपियों के डिजिटल फुटप्रिंट्स की जांच भी कर रही है.
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के नवविवाहित जोड़े से जुड़े हनीमून मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है. अब पुलिस हत्या से जुड़े सबूत जुटाने में लग गई है. माना जा रहा है कि पुलिस आने वाले दिनों में आरोपियों को क्राइम सीन पर ले जाकर भी पूछताछ कर सकती है.
पुलिस आरोपियों के पास से बरामद हुए कपड़ों, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्डिंग्स की जांच कर रही है. इसके साथ ही गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.
- सोनम का रेनकोट, इस रेनकोट में खून के धब्बे हैं. इसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
- 42 अलग-अलग लोकेशंस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इनमें आरोपियों के मेघालय और वहां से निकलने के बाद के मूवमेंट्स दर्ज हैं.
- एक आरोपी की शर्ट पर मिले खून के धब्बों के राजा रघुवंशी के खून से मैच होने की पुष्टि फॉरेंसिक जांच में हुई है.
- सभी आरोपियों के कॉल रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं.आरोपियों के पास से बरामद किए फोन्स से भी उनका डिजिटल फुटप्रिंट चेक किया जा रहा है.
- पुलिस ने एक खुखरी बरामद की थी, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों को खुखरी बेचने वाले दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ की है.
- राजा के सामान और मर्डर वेपन पर आरोपियों के फिंगर प्रिंट्स हैं.
- आरोपी जिन होटलों में ठहरे थे उनके संचालकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने होटलों में अपने असली पहचान पत्र जमा करवाए थे.
- आरोपियों की ट्रेन और फ्लाइट की टिकटों का रिकॉर्ड, जिससे आरोपियों के एक ही समय पर ट्रैवल करने का सबूत मिलता है.
- 23 मई को सभी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन का मर्डर साइट के पास दिख रही है.
- तीन सुपारी किलर्स ने शुरुआती पूछताछ में ये बताया है कि उन्हें राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी.
पुलिस को अब तक सोनम का मोबाइल फोन नहीं मिला है. पुलिस सोनम के मोबाइल की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का मानना है कि सोनम के मोबाइल से हत्या से जुड़े अहम सबूत मिल सकते हैं. अन्या आरोपियों के भी मोबाइल फोन अब तक नहीं मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस अभी तक पैसों का ट्रेल स्थापित नहीं कर पाई है कि सुपारी किलर्स को 20 लाख रुपये किस माध्यम से भेजे गए.
हत्या वाले दिन सोनम और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया. वहीं राज कुशवाहा फोन से पूरी घटना को को-ऑर्डिनेट कर रहा था. कई CCTV फुटेज में दिख रहा है कि सोनम लगातार किसी से बात कर रही है.
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी. हालांकि, सोनम शादी से पहले से राज कुशवाहा के साथ रिलेशनशिप में थी. राज सोनम के फैमिली बिजनेस में एक कर्मचारी था. सोनम के पिता ने हाल ही में स्वीकार किया था कि जाति अलग होने की वजह से उन दोनों की शादी नहीं हो पाई थी. हालांकि, इस बारे में राजा और उसके परिवार को कुछ भी नहीं पता था.
- 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हुई.
- 20 मई को दोनों हनीमून के लिए रवाना हुए.
- 21 मई को राजा और सोनम मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे.
- 23 मई को दोनों के लापता होने की खबर आई.
- 2 जून को मेघालय में एक खाई में राजा की बॉडी मिली. बॉडी के पास ही मर्डर वेपन मिला, इससे पुलिस ने मामले की जांच का एंगल बदला.
- 8 जून को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एक आरोपी यूपी के ललितपुर से और दो मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किए गए.
- 9 जून की अलसुबह सोनम रघुवंशी गाज़ीपुर स्थित ढाबे में पहुंची. इस ढाबे में पहुंचकर उसने अपने घरवालों से बात की. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.