भारत
कुलदीप पंवार | May 27, 2025, 02:50 PM IST
1.नमो भारत ट्रेन बन गई है भारत की सबसे तेज रेलगाड़ी
दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू की गई नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) वैसे तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) के नेटवर्क का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह देश की सबसे तेज ट्रेनों में अव्वल है. नमो भारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन यह एवरेज स्पीड में 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रैक पर दौड़ती है.
2.वंदे भारत एक्सप्रेस की गति का है जलवा
ट्रेन18 के नाम से शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन थी. देश में कई ट्रैक पर चलने वाली और अलग-अलग शहरों तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति भी 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन यह 95 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से ट्रैक पर दौड़ती है.
3.गतिमान एक्सप्रेस की गति भी है खास
गतिमान एक्सप्रेस (Gatimaan Express) को देश में दूसरी सबसे तेज गति की ट्रेन माना जाता है. इस ट्रेन की एवरेज स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की है. हालांकि इसे भी एवरेज स्पीड के तहत 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाया जाता है.
4.शताब्दी एक्सप्रेस स्पीड से जोड़ती है शहरों को
शताब्दी एक्सप्रेस भारत की पहली सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी. यह ट्रेन देश में लगभग हर प्रमुख मार्ग पर चल रही है और पैसेंजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय भी है. शताब्दी ट्रेनों में भी सबसे तेज गति नई दिल्लीसे भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक चलने वाली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस है, जो करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती हैं, हालांकि यह ट्रेन 90 से 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक की एवरेज स्पीड से चलती है.
5.राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार के भी लोग दीवाने
राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेनों में शामिल है. यह ट्रेन करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है. हालांकि इसकी एवरेज स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है. इस ट्रेन को भी आधुनिक ट्रेनों में गिना जाता है.
6.इन ट्रेनों की गति भी है बेहद तेज
इन ट्रेनों के अलावा दुरंतो एक्सप्रेस और देश की पहली निजी क्षेत्र की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की गति भी बेहद तेज है. ये ट्रेन भी 130-135 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजा गति से चलती हैं, लेकिन इनकी एवरेज स्पीड भी 90 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास ही रहती है.