दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
भारत
Shahjahanpur Medical College Gas Leak: शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में गैस लीक होने की वजह से मरीजों में भगदड़ मच गई. प्रशासन ने तुरंत तत्काल वार्ड से मरीजों को बाहर निकाला.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को गैस लीक (Shahjahanpur Medical College Gas Leak) होने से अफरा-तफरी मच गई. गैस लीक की घटना ऑपरेशन थियेटर (OT) में हुई. जिससे मरीजों में भगदड़ मच गई. मरीजों को तुरंत तत्काल वार्ड से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं. जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है.
शाहजहांपुर पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, 'उक्त प्रकरण में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. फायर ब्रिगेड टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. जिससे स्थिति को नियत्रण में कर लिया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मौके पर फिलहाल शांति व्यवस्था कामय है. मामले की जांच की जा रही है.'
दोषी के खिलाफ होगा सख्त एक्शन
वहीं, शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में गैस लीक हुई थी. लेकिन गनीमत यह रही है कि तुरंत उसे खाली करा लिया गया और समय पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इस हादसे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. गैस लीक कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, गैस लीक होने की घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रांमा सेंटर के ओटी में उपकरणों को सैनेटाइज किया जा रहा था. उसी दौरान ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह सामने आई. इस घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें मरीजों को परिजन बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.