जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी सुलझ गई है. राजा की पत्नी सोनम ने SIT पूछताछ में हत्याकांड मे शामिल होने की बात कुबूल कर ली है. वहीं मामले में धीरे-धीरे कई चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं.
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम ने हत्याकांड साजिश में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह को सबूतों के साथ-आमने-सामने बिठाया और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद सोनम ने सारी बातें कुबूल कर लीं. मंगलवार को चारों आरोपियों ने हत्या की बात कुबूल की थी, साथ ही ये भी बताया था कि इस वारदात को सोनम की आंखों के सामने अंजाम दिया गया था. बुधवार को SIT ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बिटाकर पूछताछ की. पहले तो सोनम ने अपना जुर्म नहीं कुबूला था, लेकिन सबूतों के दवाब से सोनम टूट गई और सारा सच उगल दिया. सोनम ने माना कि उसने पाजा की हत्या की साजिश रची थी.
राजा के पिता अशोक रघुवंशी बोले सोनम ने मंगल दोष मिटाने के लिए राजा को मार डाला. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोनम को सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल देखने का शौक था. पिता का मानना है कि सोनम ने सीरियल देखकर ही मर्डर का प्लान बनाया. राजा की मौत के बाद, राजा के पिता अशोक रघुवंशी का रोरोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सोनम के परिजनों ने जानकारी छुपाई और धोखे से ये शादी कराई.
ये भी पढ़ें-सोनम के भाई ने पकड़े राजा की मां के पैर, गले लगकर रोया, बोला - 'बहन को फांसी दिलवाऊंगा'
राजा के पिता का कहना है कि सोनम ने सोचा होगा कि मंगल दोष मिटाने के लिए सोनम ने ये सब किया. उसने सोचा होगा कि पहले पति को मारने से मंगलदोष मिट जाएगा, इसके बाद वो राज के साथ रहने चली जाएगी. राजा के पिता ने पुलिस से मांग की है कि सोनम की मां को सब कुछ पता था और उन्होंने जानकारी छुपाई, उनसे पूछताछ होनी चाहिए. सोनम के परिजनों को सब पता है इनसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.