जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
राजा रघुवंशी हत्याकांड में मंगलवार को चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था. इसके बाद बुधवार को SIT पूछताछ में सोनम ने भी हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता की बात कुबूल ली है. पुलिस के पुख्ता सबूत पेश करने और सख्ती से पूछताछ करने पर सोनम ने रोते-रोते हत्याकांड का सच उगल दिया.
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम ने हत्याकांड साजिश में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाह को सबूतों के साथ-आमने-सामने बिठाया और सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद सोनम ने सारी बातें कुबूल कर लीं. मंगलवार को चारों आरोपियों ने हत्या की बात कुबूल की थी, साथ ही ये भी बताया था कि इस वारदात को सोनम की आंखों के सामने अंजाम दिया गया था. बुधवार को SIT ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को आमने-सामने बिटाकर पूछताछ की. पहले तो सोनम ने अपना जुर्म नहीं कुबूला था, लेकिन सबूतों के दवाब से सोनम टूट गई और सारा सच उगल दिया.
जानकारी में पता चला है कि, राजा की हत्या करने से एन वक्त पर हत्यारों ने बैक आउट कर लिया था. लेकिन फिर सोनम ने 20 लाख का ऑफर, जिसके बाद हत्यारों ने राजा को मौत के घाट उतार दिया. सोनम घटना की पूरी प्लानिंग करके, शादी की पूरी ज्वेलरी और कैश लेकर हानीमून पर गयी थी. लेकिन, सोनम के प्लान पर तब पानी फिर गया, जब आखिरी मौके पर आकाश,विशाल और आनंद ने राजा की हत्या करने से इनकार कर दिया. इसके बाद सोनम ने तीनों को खुलेआम 20 लाख ऑफर दिया तो हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को गहरी खाई में फेंक दिया. इस पूरी बात का खुलाश हत्यारों ने मेघालय पुलिस की पूछताछ में किया है. आरोपियों ने बताया कि, सोनम राज के लिए इस कदर पागल थी वो किसी कीमत पर राजा को शिलांग से वापिस जिंदा नही जाने देना चाहतीं थी.
ये भी पढ़ें-खून से सना रेनकोट, कॉल रिकॉर्ड और खुखरीः पुलिस के मिल गए ये सबूत, सोनम रघुवंशी अब बच नहीं पाएगी
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच की सारी कड़ियां खुल गई हैं. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और अन्य सबूतों को सामने रखा गया. सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची.
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.