जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के मर्डर केस से पर्दा हट गया है. शिलांग पुलिस पहले ही दावा कर चुकी है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. हत्याकांड मामले में पुलिस ने राजा की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
हनीमून मनाने मेघालय गए राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा था और उसी के साथ मिलकर सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची. मामले में मेघालय पुलिस सोनम को अपनी हिरासत में लेकर रवाना हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर शाम तक सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. इसके बाद शिलांग पुलिस मजिस्ट्रेट के निवास पर पहुंचकर 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी देगी.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही रिमांड की अनुमति मिलेगी, शिलांग से आई पुलिस टीम सोनम को अपनी कस्टडी में लेकर मेघालय रवाना हो जाएगी. पुलिस इस केस में गहन पूछताछ करने की तैयारी में है. शिलांग पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी. इसमें राज कुशवाह ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया था. राज शिलांग नही गया पर वो फोन पर ही संपर्क में था. वहीं, तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग में ही मौजूद थे, जिनका नाम आकाश, विशाल और आनंद है. इसके बाद सभी चेरापूंजी पहुंचे. इसके बाद सोनम जानबूझकर राजा रघुवंशी को लेकर सुनसान रास्ते पर गई, जहां तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की जांच की जा रही थी उस दौरान पुलिस को ये पता चल गया था कि सोनम जिंदा है और राज रघुवंशी की हत्या में उसका हाथ हो सकता है. सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि सोनम राज कुशवाहा के संपर्क में थी. दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे और दोनों का अफेयर चल रहा है. टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची और वहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया. अब कोर्ट में पेश करने के बाद सभी की रिमांड ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-तीन दिन का अल्टीमेटम! जानें किसके आदेश ने अचानक बदल दी सोनम-राजा केस की दिशा?
सोनम की शादी से ठीक पहले ही उसके परिवार ने उसका मोबाइल नंबर चेंज कराया था. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या चल रहा था जिसके चलते शादी से ठीक पहले मोबाइल नंबर चेंज कराना पड़ा. आपको बता दें कि, राजा रघुवंशी मामले में अरेस्ट किए गए राज कुशवाह समेत चारों पर BNS की धारा 103 के तहत ट्रांजिट रिमांड की डिमांड की गई है.
राजा और सोनम की शादी रघुवंशी एप से हुई थी. चौंकाने वाला खुलासा ये भी है कि राजा हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. लेकिन, सोनम जबरदस्ती टिकिट करके उसे ले गई. राजा ने अपनी मां को हनीमून पर जाने से मना किया था. इसके साथ ही सोनम के घर वाले शादी की जल्दी कर रहे जिसके चलते जल्दी शादी हुई. मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुनवंशी ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा राजा मेघालय नहीं जाना चाहता था पर बिना बताए सोनम ने जाने की टिकट कर ली पर वापसी की टिकट नहीं कराई. राजा के परिजनों की मांग है कि जैसे राजा को मारा वैसी ही मौत हत्यारों को भी दी जानी चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से