कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
भारत
शरद पवार गुट की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चकित करने वाली बात है कि पीएम मोदी एक ही पुणे मेट्रो के उद्गाटन के लिए छठवीं बार आ रहे थे.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे मेट्रो के नए चरण का ऑनलाइन उद्घाटन कर देना चाहिए. वह पहले भी इसी परियोजना का पांच बार उद्घाटन कर चुके हैं और अगर बारिश के कारण शहर में उनकी यात्रा रद्द नहीं होती तो यह परियोजना के नए खंड का छठा उद्घाटन होता.
सुले ने पीएम पर कसा तंज
मुंबई में पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुले ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएम आज पुणे नहीं आ रहे हैं. उन्हें आज छठी बार पुणे मेट्रो का उद्घाटन करना था, लेकिन मैं पीएमओ से अनुरोध करती हूं कि वे इंतजार न करें और लोगों को ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए मेट्रो का ऑनलाइन उद्घाटन करें.
NCP-SCP MP Supriya Sule says, "...The inauguration of the metro for which PM Modi was scheduled to visit Pune, has already been done five times. It would have been the sixth time PM Modi came for the same work...This is very shocking that the Mahrashtra government was seeking… pic.twitter.com/tbjUYAsrFw
— ANI (@ANI) September 26, 2024
सुले ने आगे कहा कि जिस मेट्रो के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी पुणे आने वाले थे, उसका उद्घाटन पहले ही पांच बार हो चुका है. यह छठी बार होता जब पीएम मोदी उसी काम के लिए आते...यह बहुत चौंकाने वाला है कि महाराष्ट्र सरकार उसी काम के लिए पीएम जैसे व्यस्त व्यक्ति से समय मांग रही थी.
यह भी पढ़ें - Mumbai Rain News: मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेन-हवाई सेवाएं प्रभावित, PM Modi का पुणे दौरा रद्द
जलभराव के कारण रुका उद्घाटन
अपने पिछले दौरों में प्रधानमंत्री ने परियोजना के विभिन्न चरणों का उद्घाटन किया था. गुरुवार को उन्हें सिविल कोर्ट से स्वार्गेट तक भूमिगत मेट्रो रेल मार्ग का उद्घाटन करना था. प्रधानमंत्री, जिला न्यायालय से स्वारगेट तक मेट्रो ट्रेन लाइन को हरी झंडी दिखाने और ₹22,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे. लेकिन बुधवार शाम को पुणे में हुई भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल एसपी कॉलेज मैदान में जलभराव हो गया. इस वजह से पीएम मोदी की गुरुवार पुणे यात्रा स्थगित कर दी गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.