जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
भारत
शनिवार को केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन तथा बचाव दल मौके पर पहुंचे. यह हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी के तहत एम्स ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था.
Kedarnath Yatra 2025: उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब मेडिकल इमरजेंसी के तहत एम्स ऋषिकेश से हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए आया और अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में पायलट, एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे. हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. हादसा हेलीपैड के पास हुआ, जहां हेलीकॉप्टर अचानक लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित हो गया और जमीन से टकरा गया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन तथा बचाव दल मौके पर पहुंचे.
केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां कई श्रद्धालु विशेष रूप से बुजुर्ग और बीमार यात्री इस सेवा का लाभ उठाते हैं. ऐसे में इस हादसे ने एक बार फिर हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है, जिसमें तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी कारण हो सकते हैं. इस घटना ने केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं पैदा की हैं.
यह भी पढ़ें: New Covid Wave: हांगकांग-सिंगापुर और थाइलैंड में भी कोविड-19 के बढ़े केस, भारत को कोरोना से कितना है खतरा?
केदारनाथ यात्रा 2025 के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं का महत्व हमेशा से ही बहुत अधिक रहा है. खासकर तब, जब यात्रियों को बीमारियों या शारीरिक समस्याओं के कारण यात्रा में परेशानी होती है. ऐसे मामलों में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस एक जीवनरक्षक सेवा के रूप में कार्य करती है. शनिवार को हुआ हादसा इस सेवा के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि यह घटना उस वक्त हुई जब हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी के तहत केदारनाथ पहुंचा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.