भारत
बिहार के कई जिलों में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसा भड़क उठी. पत्थरबाजी और मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
बिहार के गोपालगंज जिले में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जबरदस्त हिंसा भड़क उठी. यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के छवही तकी और सिकमी गांव के बीच उस वक्त हुई, जब दोनों गांवों का ताजिया जुलूस रेलवे ढाला के पास मिलान के लिए पहुंचा था. शुरुआत में हल्की कहासुनी हुई, लेकिन मामला तेजी से बिगड़ता चला गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जुलूस के दौरान किसी मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि सिकमी गांव के लोगों ने रेलवे ढाला के पास जमा पत्थरों से छवही तकी गांव के जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सत्तार, लड्डू, अफजल, जैबून निशा और मोनू अली समेत कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और गांव में अस्थायी पुलिस कैंप लगाया गया है ताकि स्थिति दोबारा ना बिगड़े.
मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि झगड़े की लिखित शिकायत मिली है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की सलाह दी है.
वहीं इसके अलावा, कटिहार जिले में भी रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने मंदिर पर पत्थर फेंके. स्थानीय लोग जब इसका विरोध करने पहुंचे, तो उनके घरों पर भी हमला किया गया, जिससे शीशे टूट गए. मंदिर में पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम मनीष कुमार, एसपी वैभव शर्मा और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. जुलूस के दौरान, भागलपुर में भी हिंसा हुई, जहां जमकर लाठी डंडे चले. मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वैशाली में भी झड़प की खबर आई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.