Advertisement

Rajya Sabha में हंगामे के बाद विपक्ष का वॉकआउट, PM Modi ने इसे उच्च सदन का अपमान बताया

DNA Live Updates: 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र का 8वां दिन चल रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार नहीं थम रही है. आज भी सदन में जोरदार हंगामे की संभावना है. इस बीच देश-दुनिया में क्या हो रहा है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए लाइव अपडेट्स.

Latest News
Rajya Sabha में  हंगामे के बाद विपक्ष का वॉकआउट, PM Modi ने इसे उच्च सदन का अपमान बताया

PM Modi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

DNA Live Updates: लोकसभा चुनावों के बाद पहला संसदीय सत्र जारी है. 18वीं लोकसभा के पहले संसदीय सत्र का 8वां दिन चल रहा है. ये सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच सियासी टकराव अपने चरम पर है. कल राहुल गांधी और बीजेपी नेताओं के बीच खूब सदन के भीतर खूब बयानबाजियां हुईं. पीएम मोदी ने कांग्रेसी सांसदों को शोले फिल्म की याद दिलाई. आज की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1 बजे राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. वहीं, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कल नीट पेपर लीक पर संसदीय बहस की मांग की है. इस बीच संसद भवन से लेकर बाकी देश-दुनिया तक क्या हलचल चल रही है, ये जानने के लिए पढ़ते रहिए Live Updates.

LIVE BLOG

  • 03 Jul 2024, 14:04 PM

    पीएम मोदी- जनता-जनार्दन ने मुहर लगाई और तीसरी बार भी आने का अवसर मिला


    पीएम मोदी ने कहा कि 'मेरे जैसे अनेक लोग हैं, जिनको बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के कारण यहां तक आने का अवसर मिला है. जनता-जनार्दन ने मुहर लगाई और तीसरी बार भी आने का अवसर मिला. जब लोकसभा में हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे तो मैं हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर घूमते रहते हैं, दुनिया में लहराते रहते हैं, उन्होंने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है, फिर संविधान दिवस क्यों लाएं?'.  इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी नेता हांगामें के बाद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए. जिसे  PM Modi ने इसे उच्च सदन का अपमान बताया है.
    (With IANS Inputs)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Jul 2024, 13:46 PM

    PM Modi- 'हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं'


    उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के कुछ साथियों को दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं. नतीजे आए तब से हमारे एक साथी की ओर से बार-बार ढोल पीटा गया था कि ये एक तिहाई सरकार है. इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 और बाकी हैं. एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई और बाकी है और इसलिए उनकी इस भविष्यवाणी के लिए उनके मुंह में घी शक्कर.'
    (With IANS Inputs)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Jul 2024, 13:44 PM

    पीएम मोदी- जनता का ऐतिहासिक फैसला


    पीएम मोदी ने कहा कि 'आजाद भारत के इतिहास और संसदीय लोकतंत्रिक सफर में कई दशकों के बाद भारत की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है. 10 साल सरकार में रहने के बाद फिर से वापसी हुई है. किसी एक सरकार की लगातार तीसरी बार वापसी हुई है. भारतीय लोकतंत्र में छह दशक के बाद घटित ये एक असामान्य घटना है. कुछ लोग जानबूझकर इस तथ्य से अपना मुंह फेर कर बैठे हैं, कुछ लोगों को पता चला उन्होंने शोर मचाकर देश की जनता के इस खास फैसले पर छाया डालने के प्रयास किए. लेकिन, मैं विगत 2 दिनों से देख रहा हूं कि आखिर हार भी स्वीकार हो रही है और दबे मन से विजय भी स्वीकार हो रही है.' 
    (With IANS Inputs)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 03 Jul 2024, 13:04 PM

    PM Modi- 'मैं आप सबका भी आभार व्यक्त करता हूं'


    PM नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 'राष्ट्रपति के अभिभाषण में देशवासियों के लिए प्रेरणा भी थी, प्रोत्साहन भी था और एक प्रकार से सत्य मार्ग को पुरस्कृत भी किया गया था. पिछले दो-ढाई दिनों में इस चर्चा में करीब 70 माननीय सांसदों ने अपने विचार रखे. इस चर्चा को समृद्ध बनाने के लिए राष्ट्रपति के अभिभाषण को व्याख्यायित करने में आप सभी माननीय सांसदों ने जो योगदान दिया है, इसके लिए मैं आप सबका भी आभार व्यक्त करता हूं.'  
    (With IANS Inputs)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो