जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
स्पोर्ट्स
तिलक वर्मा का रिटायर आउट लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इसपर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने अपना पक्ष रखा है और बताया कि उन्होंने एलएसजी से हार के दौरान तिलक वर्मा को रिटायर करने का फैसला क्यों किया.
लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा का रिटायर आउट सुर्खियों में है. मामले पर टीम के कोच महेला जयवर्धने का बड़ा बयान आया है और उन्होंने इसे एक रणनीतिक फैसला बताया है. ध्यान रहे कि तिलक लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रन चेज के दौरान रन बनाने में खासे संघर्ष करते हुए नजर आए थे जिसे देखते हुए टीम ने उन्हें रिटायर आउट करने का फैसला किया.
बता दें कि मैच के अंतिम ओवर में, MI ने तिलक को खेल से बाहर करने का साहसिक फैसला किया, जबकि वह प्रभावशाली विकल्प के तौर पर मैदान पर आए थे. भले ही तिलक ने हाई-प्रेशर चेज में 23 गेंदों पर 25 रन बनाए हों मगर वो एकाना में कोई भी लय हासिल करने के लिए संघर्ष करते दिखे.
तिलक को आउट करने के फैसले की काफी आलोचना हुई है और अब जबकि वह आईपीएल इतिहास में रिटायर आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं इस फैसले पर जयवर्धने ने अपना पक्ष रखा है.
पत्रकारों से बात करते हुए, मुंबई इंडियंस के कोच जयवर्धने ने कहा कि तिलक ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन वह हिट लगाने में असफल रहे.
जयवर्धने ने कहा कि उन्होंने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि तिलक मैदान पर काफी समय बिताने के बाद वापसी कर लेंगे. पर जब लगा कि चीजें योजना के अनुसार नहीं हो रही हैं, तो उन्हें बीच में किसी नए खिलाड़ी को लाना पड़ा.
जयवर्धने ने यह भी कहा कि, जब हमने वह विकेट खो दिया था, तब तिलक ने हमारे लिए अच्छी बल्लेबाजी की और सूर्यकुमार के साथ साझेदारी की. वह रन बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंच पाए. हमने आखिरी कुछ ओवरों तक इंतजार किया फिर उसके बाद जो फैसला लिया वो वक़्त की जरूरत के अनुरूप था.'
MI के कोच ने कहा कि यह फ़ैसला पूरी तरह से रणनीति थी. हम सिर्फ़ एक खिलाड़ी को बाहर कर रहे हैं और दूसरे को शामिल कर रहे हैं. इसकी किसी को भी आलोचना नहीं करनी चाहिए या सिर्फ़ खेल-आधारित फ़ैसला था.