IND vs ENG: कौन है यशस्वी जायसवाल की 'रूमर्ड' गर्लफ्रेंड? जिसे ओवल में शतक के बाद दी 'Flying Kiss'?
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर शशि थरूर का इशारा किस ओर? मोदी सरकार से जताई ये खास उम्मीद
IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत पक्की! ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के लिए रन चेज काफी मुश्किल, देखें आंकड़े
श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
बॉलीवुड
Salman Khan की फिल्म Bajrangi Bhaijaan को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब खबरें आ रही हैं कि इसका सीक्वल की तैयारी चल रही है. यहां जानें क्या है पूरा मामला.
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Salman Khan Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ये मूवी ईद के मौके पर रिलीज हुई पर अब कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. हालांकि 2015 में ईद के मौके पर उनकी एक फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी जो सुपरहिट रही. हम बात कर रहे हैं फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) की. सलमान खान की इस मूवी ने देश में ही दुनियाभर में खूब कमाई की थी. अब खबरें हैं कि इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी हो रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के साथ हर्षाली मल्होत्रा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान अहम रोल में थे. इसे दुनिया भर के बॉलीवुड प्रेमियों ने खूब सराहा और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. अब पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो बजरंगी भाईजान 2 पर सक्रिय रूप से काम शुरू हो गया है. एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि सलमान खान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है.
उन्होंने कहा 'वो एक आईडिया लेकर आए हैं और इस पर चर्चा चल रही है कि यह बजरंगी भाईजान 2 के लिए हो सकता है. इसके अलावा, वी. विजयेंद्र प्रसाद और निर्देशक कबीर खान के बीच कोलैबोरेशन की संभावना है. हालांकि, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है.'
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर चुकी हैं सलमान खान की ये फिल्में
बता दें कि सलमान खान की बजरंगी भाईजान भारतीय सिनेमा की पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है. ये भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म में बजरंगी की भूमिका में सलमान अपनी मां से बिछड़ी छह साल की गूंगी पाकिस्तानी बच्ची (हर्षाली मल्होत्रा) को पाकिस्तान के उसके घर तक पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें: चीन में बजा इन हिंदी फिल्मों का डंका, किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. बजरंगी भाईजान अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है. इसने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.