जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
सेहत
इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के कई असफल प्रयासों के बाद अमेरिका में एक महिला ने गर्भधारण किया है, यह नई तकनीक पुरुषों के लिए वरदान साबित हो सकती है...
इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) के कई असफल प्रयासों के बाद अमेरिका में एक महिला ने गर्भधारण किया है. बता दें कि कपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से माता-पिता बनने जा रहे हैं. दरअसल, इस केस में AI ने उन शुक्राणुओं को खोज निकाला जिन्हें पारंपरिक तकनीकें पहचान नहीं पाई थीं और इसकी मदद से ही ऐसा संभव हो पाया है. इस तकनीक का नाम है STAR यानी Sperm Tracking and Recovery और इसे न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी फर्टिलिटी सेंटर में विकसित किया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में कैसे पुरुषों के लिए वरदान बनी ये तकनीक...
यह तकनीक खासतौर से उन पुरुषों के लिए वरदान बनकर आई है जो एजोस्पर्मिया से जूझ रहे हैं. एजोस्पर्मिया एक ऐसी स्थिति जिसमें पुरुष के वीर्य में कोई भी शुक्राणु मौजूद नहीं होता है. हालांकि इसमें हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग के जरिए एक वीर्य सैंपल की 8 मिलियन फ्रेम्स को एक घंटे से भी कम समय में स्कैन किया गया और AI ने इनमें से तीन जीवित शुक्राणु खोज निकाले. बता दें कि इन्हें पारंपरिक माइक्रोस्कोप और टेस्ट्स से भी नहीं देखा जा सका था.
बता दें कि AI द्वारा चिन्हित शुक्राणुओं को एक माइक्रो-रोबोट के जरिए बेहद कोमलता से निकाला गया, ताकि उनकी गुणवत्ता खराब न हो. इसके बाद IVF प्रक्रिया द्वारा महिला के अंडाणुओं को इन शुक्राणुओं से मिलाया गया और आज महिला 5 महीने की गर्भवती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला दिसंबर में संतान को जन्म दे सकती है.
यह भी पढ़ें: क्या है Scoliosis? जानें रीढ़ की हड्डी से जुड़ी इस खतरनाक बीमारी के लक्षण
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 10 से 15% पुरुष बांझपन की समस्या से जूझ रहे हैं और वैश्विक स्तर पर भी शुक्राणु संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इसकी बड़ी वजह मोटापा, खराब खानपान, जीवनशैली और प्रदूषण को माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि कई और मरीजों का इलाज STAR सिस्टम से शुरू हो चुका है, ऐसे में जो पुरुष कभी सोचते थे कि वे जैविक पिता नहीं बन पाएंगे उनके पास अब एक बेहतरीन मौका है.
बताया जा रहा है कि STAR तकनीक फिलहाल केवल कोलंबिया यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है और इस पूरी प्रक्रिया की कीमत लगभग 3,000 डॉलर यानी कि 2.5 लाख रुपये है, जो IVF प्रक्रिया की तुलना में काफी सस्ती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.