जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
सेहत
Arthritis: ब्लड में गंदा यूरिक एसिड अगर बढ़ जाए तो जोड़-जोड़ में दर्द शुरू हो जाता है. आर्थराइटिस जैसी समस्या से बचाने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे काम आएंगे
यूरिक एसिड (High Uric Acid) का बढ्ना शरीर में एक नहीं, कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. गठिया (Arthritis) से लेकर किडनी फेल्योर (Kidney Fail) तक जैसी दिक्कते यूरिक एसिड की मात्रा शरीर में बढ़ने यानी हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) से होती हैं. इसलिए अगर आपके जोड़ों में दर्द (Pain in Joint) है या आपको हाइपर एसिडीटी (Hyper acidity) की समस्या है तो बिना देती किए आपको अपने यूरिक एसिड की जांच करना लेनी चाहिए.
यूरिक एसिड ब्लड में बढ़ने पर ये जो़ड़ों के बीच खाली जगह में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है और यही कारण है कि जोड़ों की हड्डियां घिसने (Rub bones) लगती हैं और उसमें सूजन आने लगती है. जकड़न (Stiffness), दर्द और सूजन (Pain and swelling)से अगर आप परेशान हैं तो कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे (Ayurvedic Remedies) यूरिक एसिड को ब्लड से बाहर निकालने में आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं.
यूरिक एसिड के आयुर्वेदिक उपाय | Uric Acid Ayurvedic Treatments
गिलोय का रस (Giloy Juice)
गिलोय एक ऐसा आयुर्वेदिक नुस्खा है तो कई बीमारियों में काम आता है ये इसके गुण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये जानलेवा बीमारियों में काम आता है. ब्लड में प्लेटलेट्स बढ़ाने में ही नहीं ब्लड में मौजूद गंदगी और यूरिक एसिड को बाहर करने में भी गिलोय का जूस बहुत फायदेमंद है. किडनी से लेकर लिवर तक को ये हेल्दी बनाता है और इनकी कार्यक्षमता बढ़ता है, इससे किडनी आसानी से शरीर में तरल रूप में जम रही गंदगी को बाहर यूरिन के जरिये निकाल देता है. गिलोय के पौधे के तने से इसके रस को निकाला जाता है. आप चाहे तो इसकी पत्तियों का रस भी पी सकते हैं.
Reduce Uric Acid: जोड़ों में दर्द और सूजन की वजह है यूरिक एसिड, ऐसे चुटकियों में दूर होगी समस्या
सोंठ (Dry Ginger)
सोंठ और हल्दी को साथ मिलाकर सब्जी में तो आपने कई बार इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इन्हें यूरिक एसिड को कम करने के लिए भी खाया जाता है. सीमित मात्रा में सोंठ और हल्दी के पाउडर (Turmeric Powder) को मिलाकर खाने पर फायदेमंद साबित होता है.
त्रिफला (Triphala)
त्रिफला के पाउडर को तीन चीजों को मिलाकर बनाया जाता है. इसे यूरिक एसिड के हाई लेवल को कम करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसे एक अच्छा उपचार बनाते हैं. यूरिक एसिड कम करने के लिए रात के समय इसके सेवन की सलाह दी जाती है.
Medicinal Leaves: जोड़ों के दर्द और बढ़ते शुगर की दवा है ये हरा पत्ता, रोज कच्चा चबा लें
करेला (Karela)
खाने में चाहे कितना ही कड़वा लगे लेकिन सेहत के लिए करेला बेहद लाभकारी साबित होता है. आयुर्वेद में भी करेले को अच्छा माना जाता है. यूरिक एसिड को कम करने में करेले को खाया जा सकता है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.