जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
टीवी
Rajat Dalal और Asim Riaz का एक वीडियो सामने आया है जिसने हलचल मचा दी है. इसमें दोनों को लड़ाई और हाथापाई करते देखा गया. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर Shikhar Dhawan को बीच में आना पड़ा. देखें Video.
रजत दलाला और आसिम रियाज (Rajat Dalal Asim Riaz) बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों बिग बॉस के घर के चर्चित कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. वो भले ही अलग अलग सीजन में नजर आए पर उनकी लड़ाईयां काफी चर्चा में रही हैं. इसी बीच दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. रजत और आसिम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सरेआम लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को बीच-बचाव कर दोनों को रोकना पड़ा. अब सोशल मीडिया यूजर्स को शक है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बैटल ग्राउंड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. इसी दौरान आसिम और रजत आपस में भिड़ गए. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच लड़ाई असली थी या स्क्रिप्टेड है. मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को बीच-बचाव कर दोनों को रोकना पड़ा. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस रूबीना दिलैक भी नजर आ रही हैं, जिन्होंने पूरे ड्रामे को इग्नोर कर दिया.
Amazon MX Player's Battleground new show to feature - Asim Riaz, Rajat Dalal, Rubina Dilaik and Shikhar Dhawan as Supermentor. Show to starts from April. Are you ready for Rajat vs Asim?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) March 29, 2025
P.S. This ugly fight look fabricated to hype the show. pic.twitter.com/pXmVw8dvCg
बिग बॉस तक पेज ने इस वीडियो को शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा 'Amazon MX Player के बैटलग्राउंड के नए शो में असीम रियाज, रजत दलाल, रुबीना दिलैक और शिखर धवन सुपरमेंटर के रूप में नजर आएंगे. शो अप्रैल से शुरू होगा. क्या आप रजत वर्सेज असीम के लिए तैयार हैं?' पोस्ट के आखिरी में लिखा 'यह बदसूरत लड़ाई शो को हाईप करने के लिए गढ़ी गई लगती है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Vivian Dsena और Rajat Dalal को कितनी मिली प्राइज मनी, जानें यहां
बता दें कि रजत दलाल मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं. वो इंस्टाग्राम पर फिटनेस कंटेंट के लिए फेमस हैं. हालांकि वो कई बार विवादों में भी रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं. उन्हें इससे पहले बिग बॉस सीजन 18 में देखा गया था. वो शो जीत नहीं पाए पर टॉप 5 तक पहुंचे और दूसरे रनरअप थे. इस शो के बाद भी वो सुर्खियों में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें: धर्म के लिए प्यार किया था कुर्बान, अब इस एक्टर की जिंदगी में आई मिस्ट्री गर्ल
वहीं टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 13 में आसिम रियाज नजर आए थे. वो शो के रनर अप थे. वो भी अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल दोनों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है. ऐसे में शो में एक साथ दोनों के रहने से ये काफी विवादों में चर्चा में जरूर रहने वाला है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.