जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
टीवी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi का दूसरा सीजन जल्द ही टीवी पर टेलिकास्ट होने जा रहा है. ऐसे में शो लगातार चर्चा में बना हुआ है.
25 साल बाद छोटे पर्दे पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन लौट रहा है. फैंस फिर से अपने फेवरेट किरदारों को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. खास बात ये है कि राजनेता और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी अपने पुराने यानी तुलसी विरानी के अवतार में लौट रही हैं. वो करीब 12 साल के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में एक बातचीत में, स्मृति ने बताया कि कैसे इस शो ने एक समय भारतीय टेलीविजन के प्राइम-व्यूइंग युग को बदला था और कैसे इस शो के बाद कास्ट और क्रू की जिंदगी बदली थी.
आजतक से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने बताया कि जब शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी प्रीमियर हर रात 10:30 बजे होता था, तब इसे देखने वालों की संख्या कम होती थी. धीरे-धीरे शो ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और इसकी कहानी से दर्शक खुद को जोड़ सके. उन्होंने कहा '2000 से 2008 तक, हमारी टीम ने टीवी को बिल्कुल नए तरीके से परिभाषित किया. उस समय, रात 10:30 बजे कोई भी टीवी नहीं देखता था. महिलाएं टीवी शो बनाएं और महिला कलाकार लीड रोल में हों ये सब किसी ने नहीं देखा था. इन सभी चीजो को स्थापित करना अपने आप में एक मील का पत्थर था.'
स्मृति ने आगे कहा कि कैसे शो की टीम के किसी भी सदस्य के पास इस शुरुआत में घर या कार नहीं थी, लेकिन क्योंकि के 8 साल के सफर ने उनके जीवन को बदलने में मदद की. उन्होंने कहा 'मुझे आज भी याद है जब हमने पहली बार शो पर काम करना शुरू किया था. हम लगभग 120-150 लोग थे. हममें से किसी के पास घर या कार नहीं थी. क्योंकि के जरिए हम सभी ने अपने जीवन की आर्थिक नींव रखी.'
ये भी पढ़ें: क्यों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब? सवाल पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शो को लेकर किए कई खुलासे
एक्ट्रेस ने आगे कहा 'लोग हमें स्क्रीन पर देख सकते हैं, लेकिन बहुतों को यह एहसास नहीं होता कि कितने घरों में चूल्हे सिर्फ इसलिए जलते रहते हैं क्योंकि कोई टेलीविजन चालू कर देता है.'
बीते दिनों एकता कपूर ने खुद साझा किया था कि उन्होंने इतने सालों बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी को फिर से लाने के बारे में क्यों सोचा. उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि नई पीढ़ी भी उसी जादू से जुड़ सके जो 25 साल पहले लोगों ने महसूस किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.