श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी
इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol
कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
एंटरटेनमेंट
1.Shabana Azmi Decided To Leave Film Industry
शबाना ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा, '' मैं अपने घर पहुंची और कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना है, मैं इन लोगों के साथ जुड़ना नहीं चाहती. मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, मैं दिल खोलकर रोई. मन जी आए और कहा कि यह उनकी गलती कि वह उस दिन वहां नहीं थे. मैं कसम खाता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा. मैंने कहा कि मैं कल नहीं आऊंगी, देखते हैं. यहां तक कि हबीब नाडियाडवाला भी मुझे मनाने आए और मुझे इस बात को छोड़ देने के लिए कहा, लेकिन मैंने अपना मन बना लिया था कि मैं काम नहीं करने जा रही हूं.
2.पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचकर निकालती थीं पढ़ाई का खर्च
उन्होंने कॉलेज के खर्चे के लिए पेट्रोल पंप पर कॉफी बेची और रोज 30 रुपये कमाए. बचपन से ही वो कभी अपने माता-पिता से ज्यादा पैसे नहीं मांगती थीं.
3.Shabana Azmi Walk Away From Set Barefoot
उन्होंने आगे कहा, '' तो मैंने बहुत विनम्रता से कहा, '' यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है मास्टर जी, आप जरा चेंज कर सकते हैं क्या? उन्होंने कहा, '' लाइट्स ऑप, लाइट्स ऑफ प्लीज. अब शबाना जी कमल मास्टर को बताएंगी कि किस तरह के स्टेप्स करने चाहिए. दिखाइए शबाना जी. वहां कम से कम 150 जूनियर आर्टिस्ट थे. उस दिन मनमोहन देसाई वहां नहीं थे. मैं बाहर चली गई, रोने लगी, नीचे गई और मेरी कार वहां नहीं थी. मैं सेट से अपने घर तक नंगे पैर चलने लगी. लोग सोच रहे होंगे कि मेरे साथ क्या गलत है. मैं अपनी पोशाक में रो रही थी.
4.Shabana Azmi Share Film Parvarish Story About Dance Master Kamal
दरअसल, फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए शबाना ने परवरिश के सेट का एक किस्सा शेयर किया, जब उन्हें डांस मास्टर कमल ने सैकड़ों जूनियर कलाकारों के सामने बुलाया, क्योंकि वह डांस नहीं कर सकती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, '' परवरिश के एक सीन में मैंने कमल मास्टर से कहा था कि मुझे डांस नहीं आता, प्लीज रिहर्सल करवा दो. उन्होंने कहा कि कुछ नहीं करना है, सिर्फ ताली बजाना है. मेरे दोनों हाथों में बंदूक थी, एक हवा में और दूसरी कमर पर. इससे पहले कि मैं समझ पाती कि मुझे अपना दाहिना पैर आगे रखना चाहिए या बायां, नीतू ने पहले ही दो परफेक्ट रिहर्सल कर ली थीं.
5.प्यार और जज्बात का अनूठा रिश्ता है जावेद और शबाना का
जावेद अख्तर से शादी करना आसान नहीं था, लेकिन अपने प्यार और जज़्बातों के चलते दोनों ने शादी की. दोनों की अपनी कोई संतान नहीं है, लेकिन जावेद के पहले विवाह से उनके दो बच्चे हैं – जोया और फरहान अख्तर.