दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत
कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर
दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस
Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका
IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?
मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
एंटरटेनमेंट
एक्टर Rohit Basfore की मौत ने खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. उन्हें गरभंगा फॉरेस्ट वाटरफॉल के पास मृत पाया गया है. ऐसे में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर रोहित बसफोर का दुखद निधन हो गया है. उनकी अचानक मौत से इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. गरभंगा फॉरेस्ट वाटरफॉल के पास वो मृत पाए गए हैं. वहीं पुलिस को संदेह है कि इसमें कोई साजिश है. रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार शाम वो असम के गर्भंगा जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए थे. उनके निधन से परिवार वाले काफी सदमे में हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.
हिट वेब सीरीज फैमिली मैन 3 में अपनी भूमिका से दमदार छाप छोड़ने वाले रोहित बसफोर अब नहीं रहे. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना शुरू ही किया था और अब उनकी मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. खबरों की मानें को रोहित का शव 27 अप्रैल (रविवार) की शाम को असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास मिला था. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उनके शरीर पर कई चोट के निशान थे.
वहीं ओडिशा बाइट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने खुलासा किया कि रोहित कुछ महीने पहले मुंबई से गुवाहाटी वापस आ गए थे. उनके परिवार ने बताया कि वो रविवार को दोपहर करीब 12:30 बजे दोस्तों के साथ घूमने के लिए घर से निकले थे लेकिन बाद में वे उससे संपर्क नहीं हो पाया. बाद में एक दोस्त ने परिवार को घटना की जानकारी दी. फिर रोहित के शव को बरामद किया और उसे अस्पताल पहुंचाया पर उनती मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: नहीं रहीं फेमस कंटेंट क्रिएटर Misha Agrawal, 25वें बर्थडे से दो दिन पहले हुई मौत, परेशान हुए फैंस
पिंकविला की खबर की मानें तो परिवार ने आरोप लगाया है कि रोहित की हत्या उसके चार दोस्तों ने की है. उन्होंने दावा किया कि यह एक सुनियोजित हमला था. साथ ही बताया कि रोहित हाल ही में पार्किंग विवाद में शामिल था, जिसके दौरान तीन आरोपियों ने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपों में नामजद लोगों में रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर शामिल हैं. इसके अलावा, परिवार ने अमरदीप नाम के एक जिम मालिक पर आरोप लगाया, जिसने कथित तौर पर रोहित को आउटिंग के लिए आमंत्रित किया था.
कुछ दिन पहले रोहित ने फैमिली मैन 3 के सेट से कुछ फोटो पोस्ट की थी. उन्होंने इसे एक शानदार अनुभव बताया था और कहा था कि इस दौरान उन्होंने कई नई चीजें सीखी हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.