Twitter
Advertisement

Joe Root Century: ब्रूक के बाद जो रूट का शतक, दांव पर लगा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड; संगकारा को भी पछाड़ा

IND vs ENG: कैच पकड़ने के बाद कैसे मिला हैरी ब्रूक को छक्का? सिराज की एक गलती से हारेगी टीम इंडिया, मांगनी पड़ी माफी

दुनिया के इन 5 देशों के पास है सबसे ज्यादा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स! जानें कहां है भारत

कौन हैं Karishma Kotak? जिन्हें WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर किया प्रपोज, बला की खूबसूरत हैं एंकर

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने TIGP 2025 ब्यूटी क्वीन्स को पहनाया ताज, जानें टीन से लेकर मिस और मिसेज इंडिया का ताज किसके सिर सजा? 

दो EPIC नंबर वाले वोटर आईडी को लेकर बुरे फंसे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

Sugar Remedy: इस पेड़ की पत्तियों में है ब्लड शुगर कंट्रोल करने की ताकत, जानें इस्तेमाल का तरीका

IND vs ENG: अगर ड्रॉ हुई भारत-इंग्लैंड सीरीज, तो कहां रखी जाएगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी?

मुंबई से अहमदाबाद सिर्फ 127 मिनट में! भारत की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

Desi Drink For Uric Acid: नुस्खा नहीं, इस देसी ड्रिंक को मानते हैं यूरिक एसिड का रामबाण इलाज! घर पर ऐसे बनाएं

खुद को मनहूस मानते थे लिलिपुट, दी थी अमिताभ बच्चन को 'दूर' रहने की सलाह

सीनियर एक्टर और कॉमेडियन Lilliput ने बॉलीवुड ठिकाना को एक इंटरव्यू दिया है. अपने इंटरव्यू में लिलिपुट ने माना कि उनके जीवन में एक समय वो भी आया जब उन्होंने Amitabh Bachchan जैसे स्टार के साथ काम करने से मना कर दिया था. तब वो खुद को मनहूस मानने लगे थे.

Latest News
खुद को मनहूस मानते थे लिलिपुट, दी थी अमिताभ बच्चन को 'दूर' रहने की सलाह

लिलिपुट ने अमिताभ बच्चन को लेकर जो बातें की हैं, वो हैरान करने वाली हैं

Bollywood अपनी तरह की एक अलग दुनिया है. यहां जिसकी जैसी हैसियत है, उसके वैसे दुःख और सुख हैं. अक्सर ही हमारे सामने ख़बरें आती हैं कि किसी कलाकार को काम नहीं मिला, तो वो अवसाद में चला गया. या फिर कर्जे और आर्थिक तंगी के कारण किसी ने आत्महत्या कर ली. हम इन खबरों को सुनते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ये खबरें कितनी भयानक होती है? उसे हम सीनियर एक्टर Lilliput की बातों से समझ सकते हैं. लिलिपुट ने खुलासा किया है कि उनकी ज़िन्दगी में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें खुद ये लगने लगा कि वो मनहूस हैं. इसके बारे में उन्होंने Amitabh Bachchan से भी बात की थी.

आज भी लिलिपुट को ये अफसोस है कि सिर्फ अपनी सोच के कारण वो अमिताभ के साथ काम नहीं कर पाए. बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने तमाम बड़ी बातें की हैं. उन्होंने कहा है कि एक के बाद एक लगातार अमिताभ बच्चन के साथ की उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. उन्हें लगने लगा था कि वो मनहूस हैं.

इसके बारे में उन्होंने स्वयं अमिताभ बच्चन से बात की और उनके साथ फ़िल्में करने से मना भी कर दिया था. अपने सफरनामे पर बात करते हुए लिलिपुट नाम से मशहूर एमएम फारुकी ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मैं ताश खेल रहा था. तभी मुझे सुभाष घई का फोन आया, जिन्होंने मुझे अपने दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया.

लिलिपुट के मुताबिक उनके पास सुभास घई से मिलने बांद्रा जाने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए वो जिन लोगों के साथ ताश खेल रहा था, उनमें से एक ने उन्हें वहां पहुंचाया. वहां पहुंचकर लिलिपुट उस वक्त हैरत में आ गए जब सुभास घई ने उनसे कहा की वो शेरबहादुर नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन हीरो होंगे और वो यानी लिलिपुट विलेन.

चूंकि उस समय लिलिपुट के खाते में कई फ़िल्में थीं. इसलिए सुभास घई ने उनपर दबाव डाला की वो तमाम फ़िल्में छोड़ दें. तब सुभास घई का कद था ही कुछ ऐसा कि लिलिपुट फ़ौरन ही उनकी बातों में आ गए और उन्होंने तमाम फ़िल्में छोड़ दीं. बाद में ये प्रोजेक्ट रुका और तब वो समय आया जब लिलिपुट के पास कोई काम नहीं था.

बाद में लिलिपुट को अमिताभ के साथ एक फिल्म और ऑफर हुई मगर वो प्रोजेक्ट भी सामने नहीं आया. इसके बाद लिलिपुट ने ये मान लिया कि वो मनहूस हैं. इसके बाद वो अमिताभ बच्चन से मिले और कहा कि वो (अमिताभ) उनके साथ काम करने की कोशिश न करें.

इसी तरह अपने इंटरव्यू में लिलिपुट ने डायरेक्टर शाद अली का भी जिक्र किया. जो अपनी फिल्म बंटी और बबली में लिलिपुट और अमिताभ को कास्ट करना चाहते थे. यहां लिलिपुट ने डायरेक्टर से कहा था कि ये प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होगा.

इसपर शाद ने कहा कि वो इन अंधविश्वासों में नहीं मानते हैं और फिल्म बनाई.  बाद में जब फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़े तब लिलिपुट को एहसास हुआ कि पूर्व में अमिताभ के साथ काम न कर उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में क्या खोया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement