कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
बॉलीवुड
ज्योति वर्मा | May 17, 2025, 12:04 PM IST
1.Nancy tyagi At Cannes 2025
दरअसल, फैशन ब्लॉगर सूफी मोतीवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल से नैन्सी के रेड कार्पेट लुक की एक क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में वह नैंन्सी के लुक और उनके गाउन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लॉगर ने कहा कि यह खास डिजाइन दिल्ली के सीलमपुर के कपड़े से बनाया गया है.
2.Nancy tyagi wore self made gown at cannes 2025
नैन्सी के लुक की बात करें तो उन्होंने सिल्वर कलर का गाउन खुद तैयार किया है. गाउन में गहरी नेकलाइन है, एक कोर्सेट ब्लाउज डिजाइन है. इसके साथ ही उन्होंने इस गुलाब का डिजाइन दिया है. गाउन के निचले हिस्से में कपड़े से गुलाब बनाए है और इस गाउन की स्लीव्स भी अलग तरह से डिजाइन की है.
3.Nancy tyagi Look at cannes 2025
नैन्सी ने अपने आउटफिट के साथ नेल्स आर्ट की है. उन्होंने एक हाथ में अंगूठी पहनी है. कानों में नैन्सी ने सिंपल सिल्वर इंडियरिंग्स पहने है. साथ ही ट्विस्टेड हेयर स्टाइल के अलावा उन्होंने मेकअप के लिए सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है.उनका यह मेकअप लुक बेहद कमाल लग रही है.
4.Nancy tyagi Looks Praises By Fans
इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस भी नैंसी के लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' यह बहुत अच्छा है. दूसरे ने लिखा, '' वह पिछले साल की तुलना में बहुत बेहतर लग रही है. मेकअप टीम ने इस बार कमाल का काम किया है. एक और यूजर ने लिखा, '' यह ओटीटी है, यह फैशन है, यह तमाशा है, यह चमक दमक है, यह नैंन्सी है. एक और यूजर ने नैंसी को स्टार बताया है.