जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
बॉलीवुड
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) की पीरियड ड्रामा केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer Legends Of Somnath) की रिलीज डेट टाल दी गई है.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पीरियड ड्रामा केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ (Kesari Veer Legends Of Somnath) में एक साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है और इसकी नई रिलीज डेट की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
फिल्म के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर पैनोरमा स्टूडियोज ने पोस्ट शेयर किया है और घोषणा की कि सिनेमाघरों में ज्यादा प्रभावशाली लॉन्च करने के लिए केसरी वीर की रिलीज की टाल दी है.
यह भी पढ़ें-Suniel Shetty को इन फिल्मों ने बनाया स्टार, OTT पर एक बार जरूर लें इनका मजा
सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म को दिग्गज कनु चौहान ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है. फिल्म की नई रिलीज की घोषणा करते हुए पैनोरमा स्टूडियोज ने लिखा, '' केसरी वीर के लिए लोगों का प्यार और इंतजार बहुत ज्यादा है. दुनिया भर में इसके लॉन्च को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए हम अब रिलीज की तारीख 16 मई 2025 तक बढ़ा रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' सोमनाथ के महान योद्धा की कहानी, केसरी वीर अब 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं, इस प्रेस नोट के मुताबिक केसरी वीर उन गुमनाम योद्धाओं की इंस्पायरिंग कहानी है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में आक्रमणकारियों से सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों का बलिदान दिया.
यह भी पढ़ें- किस दिन पेरेंट्स बनेंगे KL Rahul-Athiya Shetty, Suniel Shetty ने किया खुलासा
इस प्रोजेक्ट को लेकर निर्माता कनु चौहान ने कहा कि यह कहानी उनके लिए बहुत पर्सनल थी और इतिहास की इस कहानी को लोगों के सामने लाना उनका सपना था. प्रिंस धीमान ने बताया कि किस तरह से इस कहानी ने उन्हें इमोशनली प्रभावित किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिल्म के ऐतिहासिक फैक्ट्स को अच्छे से दिखाया जा सके, उसके लिए एक-एक डिटेल्स पर नजर रखी है.
सुनील शेट्टी के काम को लेकर बात करें तो वह केसरी वीर के अलावा वेलकम टू जंगल, लायंसगेट के साथ नंदा देवी शो और हंटर 3 में भी नजर आएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.