जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
बॉलीवुड
धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म शोले (Sholay) पूरे 50 साल बाद अनकट वर्जन के साथ दोबारा रिलीज होगी.
धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म शोले (Sholay) भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. फिल्म को पूरे 50 साल होने में महज दो महीने का ही वक्त बचा है. वहीं, फिल्म के 50 साल पूरे होने से पहले इस मूवी को एक बार फिर से मेकर्स ने रिलीज करने की घोषणा की है. इस बार यह मूवी अनकट वर्जन के साथ रिलीज की जाएगी. तो चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ी डिटेल्स.
दरअसल, शोले को इटली में ‘इल सिनेमा रिट्रोवेटो फेस्टिवल’ में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 27 जून को इटली के बोलग्नाना के पियाजा मैगिओरे में होगी. यहां पर अक्सर ही क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग देखने को मिलती है. वहीं, इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कई डिलीटेड सीन भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस बार ठाकुर गब्बर सिंह को मारता हुआ नजर आएगा. बता दें कि इस सीन को पहले सीबीएफसी के निर्देश के कारण हटा दिया गया था.
बता दें कि इस फिल्म को हेरिटेज फाउंडेशन और सिप्पी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट प्रोजेक्ट के तहत इसे अनकट वर्जन के साथ इसलिए रिलीज किया जा रहा है ताकि ओरिजनल फिल्म को दिखाया जा सके.
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने खुशी जताई है. अमिताभ ने फिल्म को लेकर कहा, '' उस समय मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि यह भारतीय सिनेमा के लिए एक शानदार फिल्म साबित होगी. इस असफल घोषित किए जाने से लेकर इसके कई रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक, नाटकीय बदलाव हम सभी के लिए इमोशनल रोलर कोस्टर राइड था. मुझे उम्मीद है कि 50 साल के बाद भी ये फिल्म लोगों को एंटरटेन करेगी.
यह भी पढ़ें- एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे अमिताभ बच्चन, जानें कैसे छुड़ाई शराब-सिगरेट की जानलेवा लत
वहीं, धर्मेंद्र ने भी शोले को लेकर कहा, '' मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि फिल्म को अनकट वर्जन के साथ रिलीज किया जा रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि इसे 50 साल पहले की तरह कामयाबी हासिल होगी. कौन सलीम-जावेद के लिए हुए डायलॉग्स को भूल सकता है और रमेश सिप्पी का डायरेक्शन. भारतीय सिनेमा के इतिहास में शोले का हर सीन यादगार बन गया है. जिसमें से मेरा सिक्का, मेरा फेवरेट टंकी वाला सीन, मंदिर का सीन और भी कई सीन, जो दर्शकों के बीच यादगार बने हुए हैं. इन सभी में सबसे पावरफुल सीन जय की मौत का है.
बता दें कि शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र के अलावा, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया था. यह फिल्म उस दौरान सबसे बड़ी हिट थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.