Twitter
Advertisement

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी राउंड 3 अपग्रेड, प्रेफरेंस रीऑर्डर विंडो आज होगी बंद, देखें डिटेल्स

जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए किशोर कुमार को आया था फोन, लेकिन इस एक शर्त ने पूरा खेल बिगाड़ दिया

Takotsubo Cardiomyopathy: कब दिल टूटने पर चली जाती है जान? जानें क्या है ताकोत्सुबो कार्डियोमायोपैथी बीमारी

कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट

सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें

August Holidays 2025: अगस्त के महीने में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर

कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार

Numerology: इन 3 तारीखों पर जन्मे लोग होते हैं बाजीगर, साजिश और रुकावटों को रौंदकर पाते हैं सक्सेस और हाई पोस्ट     

ख्वाब क्रिकेटर बनने का था लेकिन मुकद्दर ने बना दिया कलेक्टर, जानें गाजियाबाद के नए DM रविंद्र कुमार मांदड़ की दिलचस्प कहानी

Adhyayan Suman: काम ना मिलने पर छलका Shekhar Suman के बेटे का दर्द, बोले 'लोग पापा का बदला मुझसे से ले रहे'

अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का कहना है कि कई लोगों ने पिता शेखर सुमन (Shekhar Suman) से नाराजगी के चलते उन्हें बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स से निकाला है.

Adhyayan Suman: काम ना मिलने पर छलका Shekhar Suman के बेटे का दर्द, बोले 'लोग पापा का बदला मुझसे से ले रहे'

डीएनए हिंदी: शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बाद अब उनके बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने बॉलीवुड लॉबिंग और पॉलिटिक्स को लेकर नाराजगी जाहिर की है. अध्ययन ने फिल्म 'हाल ए दिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद एक्टर 'राज द मिस्ट्री' में नजर आए जिसे दर्शकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स भी मिला. हालांकि, फिर अचानक अध्ययन फिल्म इंडस्ट्री से मानो गायब ही हो गए. अब इसे लेकर अभिनेता का दर्द छलका है. अध्ययन सुमन ने बताया कि एक्टिंग से दूर हो जाना उनका खुद का फैसला नहीं था, बल्कि कुछ लोगों ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया था.

क्या बोले अध्ययन सुमन?
मामले को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अध्ययन सुमन ने खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे कई बार आखिरी मौके पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स से निकाला गया है. दरअसल, फिल्म मेकर्स ने ये मान लिया है कि मैं समय का पाबंद नहीं हूं और ड्रग्स लेता हूं. इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं कि जो मेरे पिता शेखर से बदला लेने के लिए मुझे फिल्म से बाहर निकाल देते हैं.'

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने बॉलीवुड छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, सालों बाद शॉकिंग खुलासे के साथ बयां किया दर्द

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा, 'मेरे पिता के फेमस चैट शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' के चलते मुझे कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाया गया. शो में पापा ने ऐसी बातें कहीं थी जो लोगों को अच्छी नहीं लगीं. उन्हें हर शो की स्क्रिप्ट मिला करती थी, लोग इस बात को जानते भी थे बावजूद इसके वो उनकी बातों से ऑफेंड हो जाया करते थे. वो सोचते थे कि शेखर ने हमारे बारे में ऐसा कैसे बोल दिया?'

एक्टर ने कहा, 'मेरे पापा ने कभी भी किसी पर भी कोई पर्सनल अटैक नहीं किया और ना ही किसी के बारे में बुरी तरह बात की. उन्होंने सिर्फ अपना काम किया. ईगो बड़ी चीज है, इसलिए लोगों ने इसे पर्सनल ले लिया. लोगों ने सोचा कि इसका बदला इसके बेटे से निकालेंगे. कई लोगों ने तो सीधे मुझसे कहा था कि उन्हें शेखर सुमन से समस्या है और इसलिए वो उनके बेटे को भी कभी फिल्में नहीं देंगे.'

अपनी बात रखते हुए अध्ययन ने आगे कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में बहुत सी चीजों के बारे में बात नहीं की है. क्योंकि मैं जानता हूं कि आप चाहे कितना भी बोल लें, उससे कुछ बदलने वाला नहीं है. जब तक आप प्रियंका चोपड़ा की तरह सक्सेसफुल नहीं हो जाते तब तक सच बोलने का कोई मतलब नहीं है.'

यह भी पढ़ें- 'Priyanka Chopra को करण जौहर ने बैन किया और शाहरुख ने उसे', पढ़ें विवाद पर और क्या बोलीं Kangana Ranaut

एक्टर के मुताबिक, 'मैं एक फिल्म का हिस्सा बनने वाला था. उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने किसी दूसरे प्रोड्यूसर से कहा कि हम अध्ययन को कास्ट कर रहे हैं. इसपर वो दूसरा प्रोड्यूसर कहने लगा कि उसको मत लो, वो समय का पाबंद नहीं है और ड्रग्स भी लेता है. इस तरह की ना जाने कितनी बातें हैं जिसके बारे में मैंने कभी नहीं बोला है, क्योंकि मुझे पता है कि बोलकर कोई फायदा नहीं है और ना ही कोई मेरी इन बातों पर यकीन करेगा.'

कंगना पर लगाया था काला जादू करने का आरोप
बता दें कि फिल्मों की दुनिया से अलग अध्ययन अपनी पर्सनल लाइफ और बयानों को लेकर भी खुर्खियां का हिस्सा रहे हैं. अभिनेता ने एक वक्त पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को डेट किया था. उस वक्त अध्ययन ने कंगना पर कई चौंका देने वाले आरोप लगाए थे. दोनों साल 2008 से लेकर 2009 के बीच कुछ महीनों तक रिलेशनशिप में रहे. वहीं, जब ब्रेकअप हुआ तो अध्ययन सुमन ने कहा कि कंगना ने काला जादू प्रैक्टिस करने के लिए उन्हें अपना पीरियड ब्लड पिलाया है. उस वक्त उनके इस बयान ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement