डीएनए एक्सप्लेनर
Tej Pratap Yadav Love Story: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव विवादों में फंसे हुए हैं. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में बताया है, जबकि उनका अभी अपनी पत्नी ऐश्वर्या रॉय से तलाक का केस चल रहा है. ऐसे में क्या
Tej Pratap Yadav Love Story: अपनी अजब-गजब हरकतों और बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) फिर एक बार विवादों में हैं. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया है. हालांकि बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया हैक हो जाने का दावा करते हुए इस पोस्ट को लेकर सफाई दी, लेकिन उनके पिता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने उन्हें अपनी पार्टी राजद (RJD) से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इससे माना जा रहा है कि कहीं न कहीं इस पोस्ट में कोई सच्चाई है. तेज प्रताप यादव के इस दावे ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा सवाल है अभी उनका अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक नहीं होने के चलते खड़ा हो रहा है. दोनों के बीच अभी तलाक का मुकदमा कोर्ट में लंबित है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिना तलाक के तेज प्रताप यादव दूसरी महिला से शादी कर सकते हैं? यदि शादी नहीं करते हैं तो क्या लिव-इन रिलेशनशिप में रहने पर भी कोई सजा हो सकती है? साथ-साथ भी ना रहें तो क्या खुलेआम दूसरी महिला से प्यार का इजहार करने पर भी कोई कानूनी पैंतरा तेज प्रताप यादव पर लागू होता है? भारतीय कानून इन सब सवालों को लेकर क्या कहता है, चलिए जानने की कोशिश करते हैं.
पहले जान लीजिए क्या है तेज प्रताप का तलाक का मामला
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में ऐश्वर्या से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं और बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी हैं. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच शादी के बाद ही आपस में तनाव हो गया था और कुछ समय बाद दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. तलाक का यह मामला फिलहाल अदालत में लंबित चल रहा है यानी कानूनी रूप से तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या अभी भी पति-पत्नी हैं.
क्या दूसरी महिला से रिलेशनशिप में रहने पर मिलती है सजा?
विवाहेतर संबंध या व्यभिचार को भारतीय दंड संहिता (IPC) में अवैध संबंधों के दायरे में रखकर अपराध माना गया था, लेकिन अब IPC की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू हो चुकी है. बीएनएस में तलाक लिए बिना दूसरी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाना या रिलेशनशिप रखने को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया है. ऐसे में तेज प्रताप यादव के ऊपर बिना तलाक लिए अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में रहने के चलते कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती है.
क्या ऐश्वर्या से तलाक हुए बिना दूसरी शादी कर सकते हैं तेज?
तेज प्रताप यादव का अपनी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है. इससे पहले ही उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपनी रिलेशनशिप जाहिर कर दी है. ऐसे में उन्हें अनुष्का से शादी भी करनी पड़ सकती है. यदि वे बिना तलाक के शादी करते हैं तो क्या उनके ऊपर कोई कार्रवाई हो सकती है? बीएनएस में भी इसे लेकर स्पष्ट प्रावधान हैं. यदि कोई महिला या पुरुष तलाक लिए बिना दूसरी शादी करता है तो वह शादी शून्य मानी जाती है यानी उसे कानूनी वैधता नहीं मिलेगी. पहली पत्नी इस मामले में अपने पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 82(1) के तहत मुकदमा भी दर्ज करा सकती है. हालांकि यह एक जमानती अपराध होगा, लेकिन आरोपी को अदालत 7 साल कैद और जुर्माने की सजा दे सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.