Twitter
Advertisement

श्रीनगर एयरपोर्ट पर मचा बवाल, आर्मी ऑफिसर ने की लात-घूंसों की बरसात, अस्पताल में भर्ती हुआ कर्मचारी

Aniruddhacharya के पिता की योगी-मोदी से इंसाफ की गुहार! कहा बेटे के आश्रम में मेरे साथ गलत हो रहा, जानिए क्या है मामला

दिल्ली के ऊपर नहीं उड़ेंगे पैरा-ग्लाइडर, ड्रोन जैसै कई और एयरक्रॉफ्ट्स, जानें दिल्ली पुलिस ने क्यों किया प्रतिबंधित

इस Magical Tea से रिप्लेस करें रोज की चाय, नसों से बाहर निकल जाएगा गंदा Cholesterol

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी राउंड 3 अपग्रेड, प्रेफरेंस रीऑर्डर विंडो आज होगी बंद, देखें डिटेल्स

क्या देश छोड़ने की तैयारी में हैं एक्शन हीरो अक्षय कुमार? 7 महीने एक्टर ने बेच दीं मुंबई की 8 प्रॉपर्टीज

जब राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए किशोर कुमार को आया था फोन, लेकिन इस एक शर्त ने पूरा खेल बिगाड़ दिया

Takotsubo Cardiomyopathy: कब दिल टूटने पर चली जाती है जान? जानें क्या है ताकोत्सुबो कार्डियोमायोपैथी बीमारी

कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट

सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें

Gaza में नरसंहार देख Ireland हुआ विचलित, ICJ से की ऐसी मांग जिसके बाद शुरू हुई डिबेट 

गाज़ा में जो हो रहा उसपर आयरिश सरकार का कहना है कि वह इस बात से चिंतित है कि नरसंहार की संकीर्ण व्याख्या से दंड से मुक्ति की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, जिसमें नागरिकों की सुरक्षा कम से कम हो जाती है. इजरायल ने पहले भी इसी तरह के आरोपों को खारिज किया है.

Latest News
Gaza में नरसंहार देख Ireland हुआ विचलित, ICJ से की ऐसी मांग जिसके बाद शुरू हुई डिबेट 

शायद ही कोई दिन बीतता हो, जब इजरायल हमास युद्ध और इसकी त्रासदी को लेकर सवाल न होते हों. ध्यान रहे इजरायल पर लगातार ये आरोप लग रहे हैं कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आंतरिक सुरक्षा का हवाला देकर गाजा पट्टी में नरसंहार को अंजाम दे रहे हैं.  वहीं इन आरोपों पर हमेशा ही ये कहा गया है कि अपनी और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए वो कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है. इसी क्रम में आयरलैंड, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) से नरसंहार की अपनी परिभाषा को व्यापक बनाने के लिए कहेगा. अपनी बातों को वजन देने के लिए आयरलैंड का दावा ये होगा कि इजरायल ने गाजा में लोगों को 'सामूहिक दंड' दिया है.

उप प्रधान मंत्री माइकल मार्टिन ने कहा कि इस महीने के अंत में हस्तक्षेप किया जाएगा, और इसे दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त राष्ट्र के नरसंहार सम्मेलन के तहत लाए गए मामले से जोड़ा जाएगा. मार्टिन ने कहा कि आयरिश सरकार 'चिंतित' है कि 'नरसंहार की संकीर्ण व्याख्या' 'दंड से मुक्ति की संस्कृति' को जन्म देती है जिसमें नागरिकों की सुरक्षा कम से कम होती है. 

मार्टिन ने यह भी कहा कि डबलिन प्रशासन का 'सम्मेलन के बारे में दृष्टिकोण व्यापक है' और 'नागरिक जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है'.

मार्टिन, जो आयरलैंड के विदेश मंत्री भी हैं, ने दावा किया कि 'गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के इरादे और प्रभाव के माध्यम से फिलिस्तीनी लोगों को सामूहिक रूप से दंडित किया गया है'. उन्होंने कहा कि लगभग 44,000 लोग मारे गए हैं और 'लाखों नागरिक' विस्थापित हुए हैं.

मार्टिन ने आगे ये भी कहा है कि,'दक्षिण अफ्रीका के मामले में कानूनी रूप से हस्तक्षेप करके, आयरलैंड आईसीजे से यह पूछेगा कि वह किसी राज्य द्वारा नरसंहार के आयोग की व्याख्या को व्यापक बनाए. ज्ञात हो कि डबलिन सरकार ने भी इसी सम्मेलन के तहत म्यांमार के खिलाफ गाम्बिया के मामले में हस्तक्षेप को मंजूरी दी है.

मार्टिन ने कहा है कि, 'दोनों मामलों में हस्तक्षेप करना नरसंहार सम्मेलन की व्याख्या और अनुप्रयोग के लिए आयरलैंड के दृष्टिकोण की स्थिरता को दर्शाता है.' सम्मेलन के तहत, नरसंहार से तात्पर्य 'किसी राष्ट्रीय, जातीय, नस्लीय या धार्मिक समूह को पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट करने के इरादे से' किए गए कार्यों से है.

इसमें समूह के सदस्यों की हत्या करना, गंभीर शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचाना और ऐसी स्थितियां पैदा करना शामिल हो सकता है जो उसके भौतिक विनाश का कारण बनें. बताते चलें कि मई में,  इजरायल के डिप्टी अटॉर्नी जनरल गिलाद नोम ने 15 अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीशों के एक पैनल को बताया कि नरसंहार के दक्षिण अफ्रीका के आरोप 'तथ्यों और परिस्थितियों से पूरी तरह अलग हैं.'

नोम ने कहा है कि, 'सशस्त्र संघर्ष नरसंहार का पर्याय नहीं है.' उन्होंने कहा कि यह आरोप 'नरसंहार के जघन्य आरोप का मज़ाक उड़ाता है'. इजरायल ने अक्सर कहा है कि जब वह हमास के लड़ाकों को निशाना बनाने वाला होता है तो वह नागरिकों को चेतावनी देता है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी इजरायल पर गाजा में हमास के खिलाफ़ युद्ध के दौरान फ़िलिस्तीनियों के खिलाफ़ नरसंहार करने का आरोप लगाया है. मानवाधिकार समूह ने दावा किया कि इज़रायल ने जानबूझ कर घातक हमले करके, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट करके और भोजन, दवा और अन्य सहायता की डिलीवरी को रोककर फ़िलिस्तीनियों को नष्ट करने की कोशिश की.

गौरतलब है कि इजरायल के विदेश मंत्रालय ने एमनेस्टी को एक 'घृणित और कट्टरपंथी संगठन' बताया, जिसने एक 'मनगढ़ंत रिपोर्ट' तैयार की थी जो 'पूरी तरह से झूठी और झूठ पर आधारित थी'.  एमनेस्टी आयरलैंड के कार्यकारी निदेशक स्टीफन बोवेन ने कहा कि आयरिश सरकार के हस्तक्षेप ने 'आशा की एक किरण' पेश की है.

उन्होंने आगे कहा, 'आयरलैंड जैसे लोगों ने युद्ध विराम का आह्वान किया है, उन्हें नरसंहार को समाप्त करने के लिए इस साझा मंच को बनाने के लिए अन्य समान विचारधारा वाले राज्यों के साथ जुड़ना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया कि स्पष्ट रूप से यह नरसंहार है. इसे रोकना होगा.

बहरहाल, सुरक्षा का हवाला देकर इजरायल जो कर रहा है वो रुकता है या नहीं? इस सवाल का जवाब वक़्त देगा लेकिन जो वर्तमान है और गाजा में नरसंहार पर जो इजरायल का रवैया है उसे देखकर इतना तो साफ़ है कि दुनिया चाहे कुछ कह ले उसे फ़र्क़ नहीं पड़ता. वो वही करेगा जो उसे अपनी सुरक्षा के लिहाज से सही लगता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement