जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Jun 05, 2025, 01:39 PM IST
1.प्रभसिमरन सिंह
आईपीएल-2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रभसिमरन ने 17 मुकाबलों में 160.53 की औसत के साथ 549 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. पिछले सीजन में प्रभसिमरन 334 रन जड़े थे. वह भारत के टॉप ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं.
2.यश दयाल
आईपीएल-2022 में दयाल ने नौ मैच खेले. जिसमें 11 शिकार किए. आईपीएल-2024 में दयाल ने 15 विकेट चटकाए. यही वजह रही कि मेगा ऑक्शन में दयाल को पांच करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. उन्होंने इस सीजन 15 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए.
3.प्रियांश आर्या
पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 17 मैच खेले, जिसमें 475 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक आए.
4. साई किशोर
गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज साई किशोर ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. साई किशोर ने 15 मुकाबलों में 19 शिकार किए. वह एशियन गेम्स 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
5.वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 साल के इस युवा खिलाड़ी ने 296.56 की औसत के साथ 252 रन बनाए. इस दौरान एक शतक भी शामिल था. सूर्यवंशी को सुपर 'स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' खिताब से भी नवाजा गया. उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में भी चुना गया है.