कमांडो नहीं अब कॉकरोच लड़ेंगे जंग? यह देश बना रहा आर्मी की नई रेजीमेंट
सोने से जुड़ी ये गलती 172 तरह के रोग दे सकती है, नींद पर हुई ये रिसर्च पढ़कर खुली रह जाएंगी आंखें
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीसरे दिन भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी, एक आतंकवादी ढेर
कौन हैं जापान के दिग्गज बिजनेसमैन Hoshi Takayuki? जिसने शिव भक्ति में छोड़ दिया करोड़ों का कारोबार
क्रिकेट
भास्कर तिवारी | Feb 21, 2025, 12:17 PM IST
1.ईशांत-अकमल की बहस
2012 के एक टी20 मैच में ईशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच बहस हो गई थी. उन्होंने कमरान के बॉल मिस करने पर तंजा कसा था. जिसपर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरु हो गई. जिसपर बाकी प्लेयर्स ने स्थिति को संभाल लिया.
2.हरभजन-शोएब अख्तर में हुई भिड़त
एशिया कप 2010 के मैच में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की भिड़त हुई थी. उस मैच में शोएब की बॉल पर हरभजन सिंह ने छक्का जड़ दिया था. जिसके बाद मैदान पर माहौल गरमा गया था.
3.गंभीर-अफरीदी की लड़ाई
2007 में वनडे मैच के दौरान भारत के वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर चौका जड़ दिया था. जिसके बाद दोनो की टक्कर हो गई थी. इसके बाद गंभीर और अफरीदी के बीच तगड़ी बहस हुई थी.
4.मियांदाद का कूदना
विश्व कप 1992 में एक गजब का किस्सा हुआ था. भारत के विकेटकीपर किरण मोरे बार-बार आउट की अपील कर रहे थे. जिसकी वजह से गुस्से में आकर जावेद मियांदाद हवा में छलांग लगाने लगे. भारत और पाकिस्तान के मशहूर किस्सों में ये शुमार है.
5.आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद
विश्व कप 1996 में आमिर सोहेल के बीच मैदान पर माहौल गरमा गया था. दरअसल सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की बॉल पर चौका फिर ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करते हुए गालियां दी. इसकी अगली गेंद पर ही वेंकटेश प्रसाद ने आमिर को बोल्ड कर दिया. जिसके बाद मैदान पर गजब का मौहाल बन गया था.