क्रिकेट
Virat Kohli Ranji Trophy: विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है और रणजी ट्रॉफी में भी वह फेल साबित हुए हैं. रेलवे के खिलाफ मैच में सिर्फ 6रन बनाकर आउट हो गए.
खराब फॉर्म से गुजर रहे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे विराट को देखने के लिए हजारों की संख्यामें फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे. हालांकि, फैंस और रन मशीन दोनों के ही हाथ निराशा लगी. रेलवे के खिलाफ मुकाबले में विराट का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 6 रन बनाकर होम ग्राउंड पर आउट हो गए.
सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने एक शतक जरूर लगाया, लेकिन उनकी टाइमिंग और आउट होने के तरीके पर काफी सवाल उठ रहे थे. इस बुरे दौर से बाहर निकलने के लिए 13 साल बाद रणजी क्रिकेट में किंग ने वापसी की, लेकिन यहां भी उनका बल्ला खामोश रहा है. रेलवे के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 6 रन ही बना सके और हिमांशु सांगवान ने उन्हें चलता कर दिया. इससे अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस को भी भारी निराशा हुई है.
यह भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ BCCI से की शिकायत? जानें आखिर क्या है सच्चाई
विराट कोहली की फॉर्म ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी सभी पारियों में विराट कोहली ऑफ साइड की गेंद पर एज लगकर स्लिप में आउट हुए थे. उनके आउट होने के तरीके पर सुनील गावस्कर समेत कई सीनियर क्रिकेटर्स ने टिप्पणी की थी. रेलवे के खिलाफ रणजी मुकाबले में किंग के आउट होने का तरीका बदला है और वह बोल्ड हुए हैं. हालांकि, गेंद और बल्ले के बीच संपर्क और टाइमिंग की जो दिक्कत ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नजर आ रही थी, वह अब तक दूर नहीं हुई है. टीम इंडिया के लिए कोहली का आउट ऑफ फॉर्म रहना बड़ी परेशानी बन सकता है.
यह भी पढ़ें: महाराजा रणजीत सिंह के बनवाए किले में होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी, रोहित शर्मा का जाना तय नहीं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.