जानिए वो ट्रिक्स जिनसे सोशल मीडिया पर छा जाएगा आपका कंटेंट
Rashifal 03 August 2025: सेहत से लेकर संबंध तक, आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें अपना राशिफल
नौकरी की सैलरी से नहीं हो रही है बचत, तो शुरू करें ये 5 पार्टटाइम बिजनेस; हो जाएंगे मालामाल
अनिल कपूर ने एचआईवी-एड्स पीड़ितों के इलाज के लिए रिसर्च सेंटर को दिए 75 लाख रुपए
LIC की इस स्कीम से हर महीने कर सकते हैं 7000 रूपया की कमाई, यहां देखें सभी डिटेल
Yashasvi Jaiswal Century: ओवल में यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक, इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
क्रिकेट
हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो पर रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ लव स्टोरी को साझा किया है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने कैसे प्रपोज किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इससे पहले उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. हालांकि अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच रोहित ने हरभजन सिंह और उनकी वाइफ गीता बसरा के एक शो पर अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है. रोहित ने बताया है कि उन्होंने कैसे रितिका को प्रपोज किया है. आइए जानते हैं कि रोहित की लव स्टोरी कैसी रही है.
ऐसी थी रोहित की लव स्टोरी
रोहित शर्मा ने हरभजन सिंह और उनकी वाइफ गीता के शो पर बात करते हुए कहा, "मैं रितिका को वहां लेकर गया था, जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. ये मेरे लिए खाना भी लेकर आई थी. हमने पहले साथ में खाना खाया और फिर कहा कि चलो आई क्रीम खाकर आते हैं. हम कार में बैठकर मरीन ड्राइव से निकले और उसके बाद दादर, बांद्रा और वर्ली जैसी जगह गए. तो फिर इसने मुझसे कहा कि कहां पर है आईस क्रीम? फिर मैंने कहा कि बोरीवली में एक अच्छा आईस क्रीम वाला है, जहां मैं पहले रहता था. तब हम उस ग्राउंड पर पहुंचे थे."
Rohit Sharma said "I asked Ritika so many times, how do you manage this because it's incredibly tough to sit like that through the entire match with that finger. She's deeply involved in my game, she wants me to do well, she's my lucky charm, she's my biggest supporter". [Who's… pic.twitter.com/dIXnBa2keY
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2025
उन्होंने आगे बताया, "मैदान पर अंधेरा था. मैंने अपने दोस्त से पहली बोल दिया था कि सेटअप करके रखना. जब मैं प्रपोज करूं, तो इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लेना. मैंने अपनी कार को मैदान के बीच में लगाया और पिच पर मैं घुटनों पर बैठा और फिर रितिका को प्रपोज किया. साल 2013 में हम लोगों को एहसास हुआ था कि ये दोस्ती से बढ़कर है. मुझे होटल का खाना पसंद नहीं था, तो ये मेरे लिए रोज खाना लेकर आती थी. लेकिन हमारे दोस्तो को तो ऐसा लगता था कि हम लोगों के बीच कुछ चल रहा है. लेकिन तब ऐसा कुछ नहीं था."
अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.